इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में आज राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मैच खेला जाएगा। ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा और ये इस सीजन का 56वां मैच होगा। इस वक्त रॉजस्थान रॉयल्स की टीम शानदार फॉर्म में है। ये ही कारण है कि आज के मुकाबले में दिल्ली के लिए राजस्थान को हराना किसी चुनौती से कम नहीं होगा। दिल्ली ने इस सीजन में कुल 11 मैच खेले हैं। इस दौरान उसने पांच मैच जीते हैं, जबकि बचे हुए छह मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली के लिए अब बचे हुए तीन मैचों को हर हाल में जीतना होगा। इसके बाद ही दिल्ली की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाएगी।
पिच रिपोर्ट
हांलाकि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में काफी रन बनते हैं, लेकिन इस साल ये मैदान गेंदबाजों के लिए कुछ खास नहीं रहा है। अब तक यहां हुए तीन मुकाबलों की 6 पारियों में 220 से ज्यादा का स्कोर बना है। इसके पीछे का कारण इस मैदान की छोटी सीमा रेखा का होना है, जो कि 60 मीटर की है। ऐसे में आज के मुकाबले में भी ज्यादा रन बनने की उम्मीद है।
दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स इन दोनों टीमों पास एक से बढ़कर एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं। राजस्थान के लिए सबसे बड़ी चुनौती जेक फ्रेजर-मैकगर्क होगें। वहीं, दिल्ली के लिए बटलर, जायसवाल और संजू सैमसन से पार पाना आसान नहीं होगा।
दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड
ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, यश धुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, एनरिक नोर्किया, कुलदीप यादव, जेक फ्रेडर-मैकगर्क, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झाय रिचर्डसन, सुमित कुमार, स्वास्तिक चिकारा, शाई होप।
राजस्थान रॉयल्स का स्क्वॉड
संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, आवेश खान, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, जोस बटलर, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठोर, नंद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, रोवमैन पॉवेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल, तनुष कोटियान।
2 Comments
Pingback: Harmanpreet Kaur:- Harmanpreet Kaur created history, became the second Indian and fifth female player in the world to play her 300th international match.
Pingback: Now the battle of playoffs in IPL 2024, know what is the equation?