IPL 2024, RCB vs SRH: आज आईपीएल के 17वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच आज शाम 7.30 बजे से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस के हाथों में होगी तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी पैट कमिंस करते हुए दिखाई देंगे। इस सीजन में बेंगलुरु ने अब तक 6 मुकाबले खेले है। इन 6 मुकाबलों में बेंगलुरु को 5 मैच में हार का सामना करना पड़ा है केवल 1 मुकाबला ही बेंगलुरु अभी तक जीत पाई है।
पिछले 4 मुकाबलों में बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन अब सभी मुकाबले बेंगलुरु के लिए जितने जरुरी है। अगर ऐसा नहीं होता है तो बेंगलुरु इस प्रतियोगिता से बहार हो जाएगी। अब आज का मुकाबला हैदराबाद से जीत कर बेंगलुरु की टीम जीत की पटरी पर दोबारा से लौटना चाहेगी।
इसी वजह से आज के इस मैच में बेंगलुरु की तरफ से कुछ खास और बड़े बदलाब देखने को मिल सकते है। वहीँ अगर हम बात करे हैदराबाद की तो हैदराबाद की कप्तानी पैट कमिंस कर रहे है। हैदराबाद ने अभी तक 5 मुकाबले खेले है। हैदराबाद ने इन 5 मैचों में से अभी तक 3 मैच जीते है और 2 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। हैदराबाद ने अपने पिछले दोनों मुकाबले जीते है।
अब हम आपको बता दें कि जब भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद एक दूसरे से भिड़ी है तो हमें एक रोचक मुकाबला देखने को मिला है। इस दोनों टीमों के बीच हमेशा ही प्रतिस्पर्धा देखने को मिली है। इन दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 23 मुकाबले खेले गए। जिसमें से सनराइजर्स हैदराबाद ने 12 मुकाबलें जीतें है वहीँ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10 मुकाबले जीतें है। जबकि इन दोनों टीमों के बीच 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है।
अब बात करते है हम इन दोनों टीमों के बीच हुए पिछले 5 मुकाबलों की। इन पिछले 5 मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पलड़ा काफी भारी रहा है। बेंगलुरु ने पिछले 5 मुकाबलों में से 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। जबकि 2 मैच में हैदराबाद को जीत मिली है। 2023 में इन दोनों टीमों के बीच केवल 1 ही मुकाबला खेला गया था। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था।
बेंगलुरु Vs हैदराबाद हेड-टु-हेड
कुल मैच: 23
हैदराबाद जीता: 12
बेंगलुरु जीता: 10
बेनतीजा: 1
ये हो सकती है हैदराबाद और बेंगलुरु की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार/सौरभ चौहान (इम्पैक्ट प्लेयर), ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, विजयकुमार वैशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और रीस टॉपली.
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड/राहुल त्रिपाठी (इम्पैक्ट प्लेयर), अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और टी नटराजन.
ये भी पढ़ें: आईपीएल 2024 में विराट की बादशाहत कायम, अभी तक कोई नहीं छीन पाया है Orange Cap