IPL 2024: हर बार की तरह ही इस बार भी आईपीएल में लोगों को काफी मजा आ रहा है। इसका खुमार लोगों के सर चढ़के बोल रहा है। आईपीएल में है दिन हर मैच में कोई न कोई रोमांच देखने को मिल रहा है। अब बात करे हम गेंदबाजी की तो यहाँ पर कई ऐसे सीनियर खिलाडी और जूनियर खिलाडी है जो इस बार जमकर धमाल मच रहे है।
अब हम यहाँ पर गेंदबाजों की रन रेट के बारे में भी बात करते है तो इस सीजन के हाईएस्ट पेड़ क्रिकेटर मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस जैसे दिग्गज और विश्व विख्यात गेंदबाज काफी रन रेट से रन लुटा रहे है। वहीं कुछ गेंदबाज ऐसे भी है जिनके सामने रन बनाने में बड़े बड़े बल्लेबाज भी नाकाम साबित हो रहे है।
इस बार आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने अभी तक खेले गए मुकाबलों में सबसे काम रन दिए है। उन्होंने अभी तक केवल 4 मैच खेले है और सिर्फ 5.50 की इकॉनमी रेट से ही रन खर्च किये है। उन्होंने अभी तक इन 4 मैचों में केवल 12 ओवर ही गेंदबाजी की है।
अब बात करते है बेंगलुरु के गेंदबाज विजय कुमार वैशाख की। विजय कुमार वैशाख भी सबसे काम रन लुटाने के मामले में दूसरे नंबर पर है। विजय कुमार वैशाख ने इस सीजन में 4 ओवर फैंके है और 5.75 की इकॉनमी से रन लुटाये है।अब बात करते है तीसरे सबसे कम रन लुटाने वाले गेंदबाज की।
इस मामले में लखनऊ सुपर जाइंट्स के युवा गेंदबाज मयंक यादव है जिन्होंने अभी तक तीन मैच खेले है। और इन तीन मैचों में केवल 6 की रन रेट से ही रन खर्च किये है। सबसे कम रन लुटाने के मामले में चौथे नंबर पर है जसप्रीत बुमराह। जसप्रीत बुमराह ने अभी तक 6.12 की रन रेट से रन खर्च किये है।
अब बात करते है पाँचवे सबसे कम रन खर्च करने वाले गेंदबाज की। इस मामले में राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर यजुवेंद्र चहल है जिन्होंने केवल 7 की रन रेट से रन खर्च किये है। और इस मामले में छठें नंबर पर है कोलकाता नाईट राइडर्स के वैभव अरोड़ा है जिन्होंने भी केवल 7 की रन रेट से ही इस आईपीएल में अभी तक रन लुटाये है।
वहीं जब हमने बात कर ली है सबसे कम रन खर्च करने वाले गेंदबाजों की तो अब बात करते है सबसे ज्यादा रन रेट से रन लुटाने या खर्च करने वाले गेंदबाजों की। इस मामले में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे नंबर एक पर है। एनरिक नॉर्टजे ने आईपीएल 2024 में अभी तक सबसे ज्यादा रन रेट से रन लुटाये है।
इनके बाद है पंजाब किंग्स के गेंदबाज हर्षल पटेल। सब ज्यादा रन लुटाने के मामले में हर्षल पटेल नंबर दो पर है। सबसे ज्यादा रन लुटाने के मामले में तीसरे नंबर पर है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज है। इसके बाद सबसे ज्यादा रन लुटाने के मामले में चौथे नंबर पर है सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुनेश्वर कुमार है। वहीं पांचवें सबसे ज्यादा रन लुटाने के मामले में है गुजरात टाइटंस के गेंदबाज राशिद खान है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।