आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स ने अगले साल की तैयारी शुरू कर दी है। जिसकी शुरुआत एमएस धोनी के अगले सीजन आईपीएल खेलने को लेकर हुई है। माही के भविष्य पर काफी सवाल थे कि क्या इस उम्र में वे एक और सीजन खेल पाएंगे, जिसका जवाब आ चुका है।
चेन्नई के लिए पिछले दो सीजन काफी खराब गए हैं और वे इस बार कोई गलती नहीं करना चाहेंगे। उन्होंने पिछले साल मेगा ऑक्शन में ही अच्छी टीम नहीं बनाई थी, जिसका नतीजा यह रहा कि वे लीग स्टेज में आखिरी नंबर पर रहे थे। आईपीएल 2026 से पहले टीम अपनी गलती सुधारते हुए इन खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सकती है ताकि मिनी ऑक्शन में अच्छी टीम बनाई जा सके।
इन खिलाड़ियों को चेन्नई कर सकती है रिलीज़
4. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda)

चेन्नई ने पिछले साल दीपक हुड्डा को 1.7 करोड़ में खरीदा था। उन्हें मिडिल ऑर्डर में स्पिन हिटिंग और फिनिशिंग के रोल के लिए रखा गया था, लेकिन वे उसमें कुछ खास नहीं कर पाए थे।
दीपक हुड्डा ने पिछले सीजन चेन्नई के लिए 7 मैच की 5 पारियों में 6.20 की औसत और 75 के स्ट्राइक रेट से 32 रन बनाए थे। उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें रिलीज़ किया जा सकता है।
3. विजय शंकर (Vijay Shankar)

चेन्नई ने पिछले सीजन हमेशा की तरह अनुभवी खिलाड़ियों को बैक किया था, लेकिन उनका यह निर्णय उन्हें बैकफायर कर गया था। जिसके चलते वे आखिरी पायदान पर रही थीं। हालांकि सीजन खत्म होते-होते उन्होंने अपनी गलतियों को पहचाना और नए खिलाड़ियों को टीम में जगह दी और उसके बाद उन्हें नतीजे भी देखने को मिले थे।
विजय शंकर को भी मिडिल ऑर्डर में स्पिन हिटिंग के लिए रखा गया था। वह साउथ के हैं और चेन्नई उनका होम ग्राउंड भी है, जिसके चलते उन्हें तरजीह दी गई थी लेकिन वे फ्लॉप रहे थे। शंकर ने खेले 6 मैचों में 39.33 की औसत और 129 के स्ट्राइक रेट से 118 रन बनाए थे। उनके प्रदर्शन को देखते हुए सीएसके उन्हें रिलीज़ कर सकती है।
2. राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi)

महाराष्ट्र में ऋतुराज गायकवाड़ के टीममेट राहुल त्रिपाठी को ऑक्शन में इसलिए खरीदा गया था ताकि वे अच्छी शुरुआत दिला सकें। लेकिन ऐसा नहीं हो सका था और वे हर बार जल्दी अपना विकेट फेंक दे रहे थे, जिसके चलते उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था।
आयुष म्हात्रे के आने से टीम के पास अच्छा ओपनर आ गया है और वो लंबे समय तक रह सकते हैं। इसलिए राहुल को इस ऑक्शन से पहले रिलीज़ किया जा सकता है। राहुल ने पिछले सीजन खेले 5 मैचों में 96 के स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाए थे।
1. डेवोन कॉन्वे (Devon Conway)

न्यूज़ीलैंड के धाकड़ ओपनर डेवोन कॉन्वे ने करियर की शुरुआत काफी अच्छी की थी लेकिन साल 2024 में चोटिल होने के बाद से जब उन्होंने वापसी की है तब से वे फॉर्म में वापस नहीं आ पा रहे हैं। न्यूज़ीलैंड के लिए हो या फिर अन्य लीग क्रिकेट में भी वे पिछले एक साल से अपनी फॉर्म तलाश रहे हैं। इस दौरान कुछ एक-दो पारियां अच्छी खेलीं लेकिन उसके अलावा कुछ भी खास नहीं रहा।
कॉन्वे ने 2023 में चेन्नई को आईपीएल जिताने में मदद की थी लेकिन अब खराब फॉर्म के चलते उन्हें रिलीज़ किया जा सकता है। पिछले सीजन उन्होंने 6 मैचों में 26.00 की औसत और 131 के स्ट्राइक रेट से 156 रन बनाए थे। उनकी खराब फॉर्म को इसी बात से समझा जा सकता है कि उन्हें पंजाब किंग्स वाले मैच में अर्धशतक मारने के बाद भी रिटायर कर दिया गया था।

