क्रिकेट में यह कहावत बहुत प्रसिद्ध हैं कि “बैटर्स विन यु मैच बट बोलर्स विन यु टूर्नामेंट” और यह आज भी सही हो रही हैं। आईपीएल इतिहास की सबसे पावरफुल बल्लेबाजी लाइनअप हमेशा से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास रही हैं लेकिन वो कभी टूर्नामेंट नहीं जीत पायी थी। उनके पास एक से बढ़कर एक नाम थे जो अपने दम पर कहीं से भी मैच जिताने की क्षमता रखता था लेकिन वो चैंपियनशिप नहीं जीत पा रहे थे और पहली बार उन्होंने अपनी गेंदबाजी में काम किया और वो टाइटल जीत गए।
इस बार भी जिसकी गेंदबाजी अच्छी होगी वही टूर्नामेंट जीतने की प्रबल दावेदार होगी। इसलिए सभी टीमें अपनी गेंदबाजी को और मजबूत करना चाहेंगी। तो चलिए जानते हैं कि इस ऑक्शन में किन गेंदबाजों के ऊपर खूब पैसा खर्च होने वाला हैं।
इन गेंदबाजों पर IPL 2026 ऑक्शन में लगेगी बड़ी बोली
5. विल ओ’रूरकी (William O Rourkee)

न्यूज़ीलैंड के उभरते हुए तेज गेंदबाज विलियम ओ’रूरकी को पिछले साल लखनऊ सुपर जाइंट्स ने बतौर इंजरी रिप्लेसमेंट टीम में शामिल किया था। उन्होंने कुछ मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन भी किया था और अपनी गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया था। उसके बाद से उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में ग्राफ ऊपर ही गया है।
विल ने भी दिखाया था कि वह किसी भी फेज में गेंदबाजी कर सकते हैं और ऐसे गेंदबाजों की जरूरत सभी फ्रैंचाइज़ियों को रहती है, जो पावरप्ले और डेथ में अच्छी गेंदबाजी कर सकें। उन्हें खरीदने के लिए भी टीमें अच्छा-खासा पर्स खाली कर सकती हैं।
4. वनिंदू हसारंगा (Wanindu Hasaranga)

श्रीलंका के धाकड़ स्पिन गेंदबाज वनिंदू हसारंगा को राजस्थान रॉयल्स ने इस साल रिलीज कर दिया है। हसारंगा के साथ चोट का मसला रहता है, वरना वह इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से हैं। वह अपने दम पर मैच पलटने की क्षमता रखते हैं, जिसके चलते वह आईपीएल में कई बार भारी-भरकम रकम में खरीदे जा चुके हैं।
इस बार भी वह अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं। वह न सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी मैच पलटने की काबिलियत रखते हैं, जिसके चलते वह कई फ्रैंचाइज़ी की टारगेट लिस्ट में शामिल हो सकते हैं।
3. लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi)

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पिछले साल रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में ऐड किया था। उन्हें टीम में शामिल करने का फैसला काफी अहम था, क्योंकि उन्होंने आरसीबी को पहला खिताब जिताने में खास भूमिका निभाई थी।
वह पहले भी कई बार आईपीएल में खेल चुके हैं और चैंपियन बनने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं। वह गेम के तीनों फेज में अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं और कई टीमें ऐसी हैं जिन्हें डेथ ओवर में बॉलर की जरूरत है, तो वह उन्हें खरीदना चाहेंगी।
2. रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi)

भारत के स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई इस ऑक्शन में सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में से हैं। वह पिछले कुछ समय तक टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट भी खेल रहे थे। हालाँकि उसके बाद उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, जिसके चलते उन्हें पहले भारतीय टीम और अब लखनऊ सुपर जाइंट्स ने रिलीज कर दिया है।
भले ही इस युवा लेग स्पिनर को रिलीज किया गया हो, लेकिन अभी भी उनकी मांग कम नहीं हुई है और कई टीमें ऐसी हैं जिन्हें स्पिन गेंदबाजों की जरूरत है। ऐसे में उनके पीछे कई फ्रैंचाइज़ी बोली लगा सकती हैं और उन्हें महंगा दाम भी मिल सकता है।
1. माथिसा पथिराना (Matheesa Pathirana)

श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज माथिसा पथिराना को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2026 से पहले रिलीज कर दिया है। यह निर्णय काफी हैरान करने वाला था, क्योंकि सीएसके ने उनके ऊपर काफी इन्वेस्ट किया था और मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें भारी-भरकम रकम देकर रिटेन किया था। मेगा ऑक्शन के बाद यह पहला सीजन था और उन्हें इस बार रिलीज कर दिया गया है।
पथिराना का पिछले कुछ समय से प्रदर्शन काफी खराब रहा है, जिसके चलते उन्हें श्रीलंका की टीम से ड्रॉप कर दिया गया और वह लगातार अनफिट भी रह रहे हैं। उसके बाद भी कई टीमें उन्हें अपने स्क्वॉड में लेना चाहती हैं, क्योंकि उनके पास अभी भी काफी साल हैं और सीएसके भी उन्हें टीम में वापस लेना चाहेगी।

