जानिए वे 5 खिलाड़ी कौन हैं, जिन्होंने आईपीएल में अनसोल्ड रहने या रिलीज होने के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लिया और अपने करियर का अंत अलग-अलग भूमिकाओं में किया।
आईपीएल ऑक्शन के नजदीक आते ही टीमों का ध्यान सही संतुलन बनाने पर होता है, जहां वे अपने रिटेंशन और रिलीज लिस्ट के जरिए पूरे सीजन की रणनीति तय करती हैं। हर साल कुछ बड़े नाम रिलीज किए जाते हैं और कई खिलाड़ी ऑक्शन में अनसोल्ड भी रह जाते हैं, जिसमें से कई इस स्थिति के बाद आगे खेलने के बजाय संन्यास लेने का फैसला कर लेते हैं।
इन खिलाड़ियों का सफर उनके करियर की उपलब्धियों और अनुभवों से भरा रहा है, जो बताते हैं कि आईपीएल ने उनके खेल में कितनी अहम भूमिका निभाई। यहां हम ऐसे पांच खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं, जिन्होंने अनसोल्ड रहने या फ्रेंचाइजी द्वारा रिलीज किए जाने के बाद आईपीएल करियर को अलविदा कहने का फैसला लिया।
ये हैं IPL में अनसोल्ड या रिलीज होने के बाद संन्यास लेने वाले 5 बड़े खिलाड़ी
1. मोहित शर्मा
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने दो दिसंबर 2025 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था, क्योंकि आईपीएल 2025 में उनका प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा और उन्हें आठ मैचों में केवल दो विकेट मिले।
14 साल के करियर में मोहित ने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल डेब्यू किया और भारत के लिए 26 वनडे और आठ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें उन्होंने सीमित ओवरों में कुल 37 विकेट अपने नाम किए।
अपने शुरुआती दिनों में वह CSK के लिए नए गेंद के साथ खेलते थे, लेकिन बाद में गुजरात टाइटंस के साथ 2023 में 27 विकेट लेकर एक बेहतरीन डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट के रूप में उभरे। हालांकि, 2025 में औसत प्रदर्शन के बाद रिलीज होकर उन्होंने अपने करियर को विराम देने का फैसला कर लिया।
2. केन विलियमसन
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने एक नवंबर 2025 को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। यह फैसला लंबे समय से चल रही अटकलों पर विराम था। उन्होंने 2011 से 2025 तक 93 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और अपने शांत स्वभाव और समझदारी से बल्लेबाजी करने की शैली के लिए जाने गए।
आईपीएल में उन्होंने कुल 2128 रन बनाए और 2018 उनका सबसे सफल सीजन रहा जिसमें उन्होंने 735 रन हासिल किए थे। लेकिन आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उन्हें कोई टीम नहीं मिली और अब उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के रणनीतिक सलाहकार के रूप में नई भूमिका स्वीकार कर ली है। मिनी ऑक्शन में रजिस्टर न करके उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि उनका आईपीएल करियर अब समाप्त हो चुका है।
3. आंद्रे रसेल
कोलकाता नाइट राइडर्स का पर्याय बन चुके आंद्रे रसेल ने 30 नवंबर 2025 को यह घोषणा की कि वह आईपीएल में अब नहीं खेलेंगे। उन्हें 2026 सीजन से पहले के रिटेंशन में शामिल नहीं किया गया और इसके बाद उन्होंने संन्यास लेकर केकेआर के सपोर्ट स्टाफ में पावर कोच की नई जिम्मेदारी स्वीकार कर ली।
रसेल ने 2014 और 2024 में केकेआर को आईपीएल खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई और 2019 में उन्हें टूर्नामेंट का मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर भी चुना गया था। उन्होंने 133 मैचों में 2593 रन बनाए और 174.96 की स्ट्राइक रेट के साथ टी20 फॉर्मेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का अनोखा उदाहरण पेश किया। रसेल पहले ही जुलाई 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी संन्यास ले चुके थे और अब वह मैदान के बाहर अपनी विशेषज्ञता के जरिए टीम को आगे बढ़ाने की तैयारी में हैं।
4. किरोन पोलार्ड
मुंबई इंडियंस के दिग्गज ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड ने नवंबर 2022 में आईपीएल से संन्यास लिया था, जो लंबे समय तक फ्रेंचाइजी के प्रति उनकी निष्ठा और योगदान का प्रमाण है। 2009 में आईपीएल से जुड़े पोलार्ड टीम की बल्लेबाजी और नेतृत्व दोनों में एक भरोसेमंद स्तंभ रहे और बाद में उन्होंने मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच की जिम्मेदारी भी संभाली।
वह 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले पहले वेस्टइंडीज खिलाड़ी हैं और टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों में दूसरे स्थान पर आते हैं। वह MI Emirates के लिए ILT20 में नेतृत्व की भूमिका निभा रहे हैं और युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में मार्गदर्शन दे रहे हैं।
5. सुरेश रैना
भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने छह सितंबर 2022 को सभी प्रारूपों से संन्यास लेकर अपने शानदार करियर का अंत किया। रैना ने CSK के साथ 11 सीजन खेले और 4687 रन बनाकर वह फ्रेंचाइजी के सबसे सफल बल्लेबाज बने रहे। उन्होंने टीम को 2010, 2011, 2018 और 2021 के चारों खिताब दिलाने में बेहद अहम भूमिका निभाई।
CSK ने उन्हें 2022 की ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था और ऑक्शन में कोई टीम उन्हें नहीं खरीद पाई। वह तीनों अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी हैं, जो उनकी बैटिंग क्लास का एक और प्रमाण है।
IPL 2026 से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

