IPL 2026: आज 17 दिसंबर को आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन अबू धाबी में होने वाला है। वहीं इसकी शुरुआत आज भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से होने वाली है। जबकि इस बार नीलामी में कुल 350 खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है। इसमें देश-दुनिया के कई बड़े खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। वहीं इस बार चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स 2 ऐसी टीमें हैं जो सबसे ज्यादा पैसों के साथ नीलामी में उतरने वाली हैं। क्यूंकि इन दोनों ही टीमों CSK और KRR को ऐसे ऑलराउंडर की तलाश है, जिसको ऑस्ट्रलिया टीम के खिलाड़ी कैमरून ग्रीन पूरे कर सकते हैं।
कैमरून ग्रीन के चलते सीएसके और केकेआर के बीच होगी कड़ी टक्कर :-
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में आज ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पर पैसों की बारिश देखने को मिल सकती है। क्यूंकि इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बीच कांटें की टक्कर देखने को मिल सकती है। लेकिन अभी हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित मॉक ऑक्शन में ग्रीन 30.50 लाख करोड़ रुपये में बिके हैं।

तब उनको कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने खरीदा था। लेकिन अब अगर इस मिनी ऑक्शन में भी ग्रीन को लेकर टीमों के बीच ऐसा वॉर देखने को मिलता है तो कैमरून ग्रीन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं। क्यूंकि इस बार चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मिनी ऑक्शन में 43.40 करोड़ के साथ उतरने वाली है। जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के पास अभी 64.30 करोड़ रुपये का पर्स है।
जानिए CSK और KRR को क्यों चाहिए कैमरून ग्रीन :-
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस बार अपने 2 ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और सैम करन को राजस्थान के साथ संजू सैमसन के रूप में ट्रेड कर लिया है। वहीं अब सीएसके टीम में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर खिलाड़ी में शिवम दुबे ही बचे हैं। जबकि दुबे का आईपीएल में ज्यादा गेंदबाजी करने का अनुभव नहीं है। तभी तो अब ऐसे में CSK की टीम को एक ऐसे ऑलराउंडर की जरूरत है, जो गेंद और बॉल दोनों से टीम के लिए योगदान दे सके।

इसके चलते हुए इस बार मिनी ऑक्शन में CSK की टीम कैमरून ग्रीन को खरीदकर अपने साथ जोड़ सकती है। जबकि दूसरी तरफ आंद्रे रसेल के रिटायरमेंट के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को एक विदेशी ऑलराउंडर की तलाश है। तभी तो अब ऐसे में कैमरून ग्रीन रसेल को रिप्लेस कर सकते हैं।
🚨 CAMERON GREEN SOLD TO KKR FOR 30.5 CRORES IN STAR SPORTS MOCK AUCTION 🚨
– Robin Uthappa was representing the team. pic.twitter.com/mIe2fVYiJN
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 15, 2025
इसके अलावा वह नंबर-4 या 5 पर भी आकर बल्लेबाजी कर सकते हैं। जबकि वह अंत में आकर भी केकेआर के लिए फिनिशर की भी भूमिका निभा सकते हैं। वहीं अब ऐसे में KKR की टीम ग्रीन को खरीदने के लिए भारी पैसा खर्च कर सकती है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

