Vaibhav Suryavanshi: अपनी उम्र की वजह से ही वैभव सूर्यवंशी पहली बार आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले चर्चा में आ गए थे। वह बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं। इसके चलते हुए उनको केवल 13 साल की उम्र में ही आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके बाद वह आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए थे।
वैभव सूर्यवंशी ने बनाए कई सारे रिकार्ड्स :-
इसके चलते हुए वैभव सूर्यवंशी ने अपने पहले आईपीएल सीजन में ही एक साथ कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इसके चलते हुए वह आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने थे। क्यूंकि उन्होंने केवल 13 साल की उम्र में ही लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शतक लगाया था। वहीं इस मैच में उन्होंने केवल 35 गेंदों पर 101 रनों की तूफानी पारी खेली थी।

इसके अलावा उन्होंने आईपीएल 2025 में केवल 35 गेंदों पर ही यह शतक लगा दिया था। इसी के साथ वह आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले भारतीय और क्रिस गेल के बाद दूसरे खिलाड़ी भी बन गए थे। क्यूंकि उनसे पहले आईपीएल में कैरेबियाई दिग्गज क्रिस गेल ने केवल 30 गेंदों पर ही शतक लगा दिया था।

दुनिया की सबसे मशहूर लीग में चमकने के बाद वैभव सूर्यवंशी को कई टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला है। वहीं अभी हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में भी वैभव सूर्यवंशी ने यूएई के खिलाफ मैच में खेलते हुए केवल 32 गेंदों पर 144 रनों की तूफानी पारी खेली थी। वहीं इससे पहले भी उन्होंने एक और टी20 शतक भी लगाया था।

इसके अलावा वैभव सूर्यवंशी ने अब घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में अपने राज्य बिहार की तरफ से खेलते हुए भी एक शानदार शतक लगा दिया है। क्यूंकि अब उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ खेलते हुए केवल 51 गेंदों पर 108 रनों की शतकीय पारी खेली है। इसके चलते हुए अब उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक लगाते ही इतिहास भी रच दिया है। क्यूंकि अब वह टी20 क्रिकेट में 3 शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए हैं। क्यूंकि उन्होंने यह कारनामा केवल 14 साल की उम्र में ही कर दिखाया है।
राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को किया रिटेन :-
आईपीएल 2026 के सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने वैभव सूर्यवंशी को रिटेन किया है। इसके चलते हुए वह इस बार भी अपने बल्ले से धमाल मचाते हुए दिखाई देंगे। वहीं इस बीच अगर 14 साल के वैभव इसी तरह से खेलते रहे तो वह कई और रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे।

जिनको तोडना आगे किसी खिलाड़ी के लिए बहुत मुश्किल होगा। वहीं इस बीच अगर वैभव सूर्यवंशी की नेट वर्थ की बात करें तो इसके बारे में अभी कोई ऑफिसियल रिकॉर्ड मौजूद नहीं है। लेकिन राजस्थान रॉयल्स की टीम उनको 1.1 करोड़ देती है। इसके अलावा वह मैच फीस से अपनी कमाई करते हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

