IPL Records: इस समय आईपीएल 2025 का सीजन एक बार फिर से खेला जा रहा है। इस बार भी आईपीएल में विश्व भर के तमाम बड़े क्रिकेटर खेल रहे हैं। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के भी कई नामी खिलाड़ी भी आईपीएल में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के कई युवा खिलाड़ी भी आईपीएल में खेल चुके हैं। ठीक इसी तरह आईपीएल 2025 सीजन के 59वें मैच में पंजाब किंग्स टीम की तरफ से डेब्यू करते हुए मिचेल ओवन भी बिना खाता खोले आउट हो गए थे। चलिए इस बीच आईपीएल में उन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के बारे में भी जान लेते हैं जो अपनी डेब्यू पारी में शून्य पर ही आउट हुए।
1. बेन लाफलिन :-
साल 2013 के आईपीएल सीजन के 5वें मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को 9 रन से हरा दिया था। तब यह मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था। उस समय इस मैच में CSK टीम की तरफ से बेन लाफलिन ने अपना डेब्यू किया था।

उस मैच में इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज की अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी आई थी। तब वह अपनी पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए थे। उस समय मुंबई इंडियंस टीम के गेंदबाज कीरोन पोलार्ड ने उनको आउट कर दिया था। उस समय मैच में जीत के लिए मिले 149 रनों के लक्ष्य को तब चेन्नई की टीम हासिल नहीं कर पाई थी।
2. एश्टन टर्नर :-
साल 2019 के आईपीएल सीजन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एश्टन टर्नर ने राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से अपना आईपीएल डेब्यू किया था। तब राजस्थान की तरफ से नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए टर्नर पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए थे।

उस समय उनको मुरुगन अश्विन ने आउट किया था। इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को आईपीएल में केवल 6 ही मैचों में खेलने का मौका मिला था। इनमें खेलते हुए उन्होंने केवल 24 रन ही बनाए थे। आईपीएल की लीग में टर्नर राजस्थान की टीम के अलावा लखनऊ की टीम की तरफ से भी खेल चुके हैं।
3. झाई रिचर्डसन :-
साल 2021 के आईपीएल सीजन में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज झाई रिचर्डसन ने भी पंजाब किंग्स की तरफ से राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। इस मैच में वह अपनी डेब्यू पारी में 2 गेंदों का सामना करते हुए बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे।

तब उनको राजस्थान टीम के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने आउट कर दिया था। इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को आईपीएल में केवल 4 ही मैचों में खेलने का मौका मिला था। इनमें खेलते हुए उन्होंने केवल 3 ही विकेट लिए थे। इसके अलावा उन्होंने तब बल्लेबाजी करते हुए भी सिर्फ 17 ही रन बनाए थे।
4. मिचेल ओवन :-
साल 2025 के आईपीएल सीजन के 59वें मैच में पंजाब किंग्स की तरफ से मिचेल ओवन ने अपना डेब्यू किया था। इस मैच में वह राजस्थान रॉयल्स टीम के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका की गेंद पर शून्य पर ही आउट हो गए थे। उस समय यह मैच राजस्थान के सवाई मान सिंह स्टेडियम पर खेला गया था।

इस मैच में ओवन केवल 2 ही गेंद खेल पाए थे। आईपीएल के इस डेब्यू मैच से पहले उन्होंने 35 टी-20 मुकाबले भी खेले थे। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 31 पारियों में 5 बार नाबाद रहते हुए 24.88 की बल्लेबाजी औसत और 183.80 की स्ट्राइक रेट से 647 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 2 शतक भी आए हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।