IPL 2026 से पहले BCCI के निर्देश ने KKR और Mustafizur Rahman के भविष्य को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने IPL 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को एक अहम निर्देश दिया है। बोर्ड ने Kolkata Knight Riders से कहा है कि वह अपने स्क्वाड से बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करें।
BCCI सचिव Devajit Saikia ने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में बताया कि हालिया घटनाक्रम को देखते हुए यह निर्देश दिया गया है। साथ ही यह भी साफ किया गया कि अगर KKR किसी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की मांग करता है, तो बोर्ड इसकी अनुमति देगा।
#WATCH | Guwahati | BCCI secretary Devajit Saikia says, "Due to the recent developments that are going on all across, BCCI has instructed the franchise KKR to release one of their players, Mustafizur Rahman of Bangladesh, from their squad and BCCI has also said that if they ask… pic.twitter.com/53oxuRcmZp
— ANI (@ANI) January 3, 2026
वजह पर आधिकारिक चुप्पी
BCCI की ओर से इस फैसले की वजह को लेकर कोई विस्तृत बयान नहीं दिया गया है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों में भारतीय मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फैसला वर्तमान समय में भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे भू-राजनीतिक और सामाजिक हालात से जुड़ा माना जा रहा है।
इन रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कुछ आध्यात्मिक और राजनीतिक नेताओं ने KKR और उसके मालिक Shah Rukh Khan की आलोचना की थी। आरोप यह थे कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर कथित हमलों के बीच एक बांग्लादेशी खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया।
मुस्तफिजुर रहमान का IPL सफर
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान IPL में अनुभवी नाम हैं। उन्होंने 2016 में लीग में कदम रखा था और अपनी कटर और स्लोअर गेंदों के दम पर जल्दी पहचान बनाई।
अपने IPL करियर में वह इससे पहले Sunrisers Hyderabad, Mumbai Indians, Rajasthan Royals, Delhi Capitals और Chennai Super Kings जैसी टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने अब तक अपने आईपीएल करियर में 60 मैचों में 8.13 की इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए 28.45 की औसत से 65 विकेट हासिल किए हैं, जो उनके अनुभव और निरंतर प्रदर्शन को दिखाते हैं।
IPL 2026 ऑक्शन और KKR की तैयारी
IPL 2026 के ऑक्शन में KKR ने मुस्तफिजुर को 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। फ्रेंचाइजी ने उस समय अपनी गेंदबाजी को मजबूत करने पर खास ध्यान दिया था।
इसी ऑक्शन में KKR ने आकाश दीप, श्रीलंका के Matheesha Pathirana और ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर Cameron Green को भी टीम में शामिल किया था।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की नजर
इस पूरे मामले पर Bangladesh Cricket Board की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है। बोर्ड से जल्द आधिकारिक बयान आने की उम्मीद है।
दिलचस्प बात यह है कि BCB ने मार्च 2026 से शुरू होने वाले अपने घरेलू सीजन का ऐलान किया है। इसमें भारत का बांग्लादेश दौरा भी शामिल है, जहां तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाने हैं।
वर्तमान में मुस्तफिजुर रहमान Bangladesh Premier League में Rangpur Riders के लिए खेल रहे हैं। वह वहां नियमित रूप से मैदान पर उतर रहे हैं और अच्छी लय में नजर आ रहे हैं।
आगे की स्थिति
मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज किए जाने के निर्देश के बाद अब सबकी नजर इस पर है कि KKR रिप्लेसमेंट के तौर पर किस खिलाड़ी को चुनता है। BCCI की अनुमति के बाद फ्रेंचाइजी के पास विकल्प खुले हैं।
यह मामला साफ तौर पर दिखाता है कि IPL जैसे बड़े टूर्नामेंट में अब फैसले सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं रह गए हैं। खेल, राजनीति और कूटनीति का असर आने वाले समय में और साफ नजर आ सकता है।
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

