RCB vs DC: आईपीएल 2025 के 46वें मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी। मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है और दोनों टीमें अंक तालिका में टॉप पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरी हैं।
इस मैच में टॉस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत लिया है और कप्तान रजत पाटीदार ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पाटीदार ने कहा कि पिच अच्छी लग रही है और ज्यादा बदलाव नहीं आएगा, इसलिए रन चेज करना बेहतर रहेगा। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने भी टॉस जीतकर बल्लेबाजी का ही विकल्प चुना होता क्योंकि उन्हें लगता है कि पिच धीरे-धीरे और धीमी हो सकती है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स XI: फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, दुश्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।
इम्पैक्ट प्लेयर: आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, जेक फ्रेजर-मैगर्क, माधव तिवारी, त्रिपुराना विजय।
आरसीबी XI : विराट कोहली, जैकब बेथेल, रजत पाटीदार (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेज़लवुड, यश दयाल
इम्पैक्ट प्लेयर: देवदत्त पडिक्कल, रसिख सलाम, मनोज भंडागे, लियाम लिविंगस्टोन, स्वप्निल सिंह
पिच रिपोर्ट
मैदान से शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकाबला पिच नंबर-4 पर खेला जा रहा है, जो वही पिच है जिस पर हाल ही में मुंबई इंडियंस का मैच हुआ था। पिच सूखी बताई जा रही है और स्पिनरों को मदद मिलने की पूरी संभावना है। स्टेडियम में भीड़ लगातार बढ़ रही है और मैदान के बाहर कोहली की जर्सी दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी से ज्यादा बिकती नजर आई। फाफ डु प्लेसिस ने कल रात नेट्स में ट्रेनिंग की थी और आज भी वह मैदान पर विजुअलाइज़ेशन करते हुए देखे गए।
प्लेऑफ में टॉप 2 की जंग
आज का मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि जीतने वाली टीम फिलहाल के लिए अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच जाएगी, भले ही कल गुजरात टाइटंस का मुकाबला बाकी हो। दोनों टीमें पहले ही टॉप चार में जगह बनाने की ओर बढ़ रही हैं, लेकिन अब उनका फोकस टॉप दो में जगह बनाने पर है ताकि प्लेऑफ में अतिरिक्त फायदे का लाभ मिल सके। इस मुकाबले में विराट कोहली बनाम केएल राहुल, और जोश हेजलवुड बनाम मिचेल स्टार्क जैसी रोमांचक भिड़ंतें देखने को मिलेंगी, जो इस मुकाबले को और भी खास बना देती हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।