आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए RCB को 190/9 के स्कोर पर रोक दिया है। इसी दौरान दिल्ली पुलिस ने एक मज़ेदार और जागरूकता भरा ट्वीट कर सबका ध्यान खींचा है। जहां स्टेडियम में रोमांच चरम पर है, वहीं सोशल मीडिया पर यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।
दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स (X, पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर लिखा:“18 साल…
इतना समय लगता है ड्राइविंग लाइसेंस पाने में; ट्रॉफी भी ज़रूरी है अगर सड़क पर चलना है।
चाहे क्रिकेट हो या ड्राइविंग, सफलता के लिए फोकस, टाइमिंग और ज़िम्मेदारी ज़रूरी होती है।”
इस संदेश के साथ उन्होंने आईपीएल, आरसीबी और पंजाब किंग्स के ऑफिशियल अकाउंट्स को टैग किया और #RCBvsPBKS #iplfinal2025 #IPLFinals जैसे हैशटैग का इस्तेमाल किया।
18 years….
That’s how long it takes to get a Driving License; 'a trophy', must to drive on road.Whether it’s cricket or driving, success takes focus, timing & responsibility.@IPL@RCBTweets @PunjabKingsIPL#RCBvsPBKS #iplfinal2025 #IPLFinals #IPL
— Delhi Police (@DelhiPolice) June 3, 2025
सोशल मीडिया पर लोगों ने की तारीफ़
इस क्रिएटिव ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर ढेरों प्रतिक्रियाएं आई हैं। कई यूज़र्स ने इसे दिल्ली पुलिस की ‘क्रिएटिविटी का छक्का’ बताया तो कुछ ने लिखा कि यह “इस फाइनल का सबसे समझदारी भरा शॉट” है।
दिल्ली पुलिस अक्सर बड़े आयोजनों या सामाजिक मुद्दों पर इसी तरह के मज़ेदार और सूझबूझ भरे पोस्ट करती रही है। यह ट्वीट भी उसी सिलसिले की एक कड़ी है जो युवाओं को आकर्षित करने में सफल रही।
फाइनल मैच की पहली पारी का हाल
टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने पहले गेंदबाज़ी चुनी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को 190 रन पर रोक दिया। बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली ने 43 रन बनाए, जबकि जितेश शर्मा ने अंत में आकर 24 रन की तेज़तर्रार पारी खेली। काइल जैमिसन और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट झटके और बेंगलुरु की पारी को संभलने नहीं दिया।
पिच रिपोर्ट के अनुसार यह स्कोर पर्याप्त नहीं माना जा सकता, क्योंकि अहमदाबाद की पिच पर बड़े स्कोर का पीछा करना कठिन नहीं है। ऐसे में दूसरी पारी में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज़ों पर सबकी निगाहें रहेंगी।
अगर पंजाब किंग्स यह लक्ष्य हासिल कर लेती है, तो टीम पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा कर सकती है। वहीं, आरसीबी की नज़रें 18 साल के लंबे इंतजार के बाद खिताब पर कब्जा जमाने पर टिकी हैं। इसी इंतज़ार को दिल्ली पुलिस ने अपने ट्वीट में बेहद सुंदर ढंग से शब्दों में ढाला है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।