Saturday, July 12

IPL 2025, GT VS CSK :- आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार मुकाबला खेला गया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इन दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मैच एकतरफा रहा। क्यूंकि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने गुजरात की टीम को उन्हीं के घर में 83 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया था।

इसका श्रेय तो अब चेन्नई के बल्लेबाजों को ही जाता है। वहीं इस टीम के लिए उनके युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने एक जोरदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। उनकी इसी विस्फोटक पारी के चलते हुए मेहमान टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही थी। इस मैच में उनके बल्लेबाज ब्रेविस ने कमाल कर दिया था। क्यूंकि उन्होंने अपनी पारी के दौरान 114 मीटर का लंबा छक्का लगा दिया था।

डेवाल्ड ब्रेविस ने किया धमाल :-

आईपीएल 2025 के आखिरी कुछ मैचों में चेन्नई के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस का विस्फोटक अंदाज देखने को मिल रहा है। इस बार वह आईपीएल में रिप्लेसमेंट के तौर पर सीएसके में शामिल किए गए थे। अपनी बल्लेबाजी के चलते हुए उन्होंने अपनी कीमत अदा कर दी है। क्यूंकि बीते दिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी उनका विस्फोटक अंदाज सभी को देखने को मिला था।

Dewald Brevis

इस मैच में खेलते हुए उन्होंने गुजरात टाइटंस की टीम के खिलाफ विस्फोटक अंदाज में शानदार अर्धशतक लगाया था। इस मैच के बाद सुपर सिक्स चैलेंज में हिस्सा लेते हुए अफ्रीका के दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 114 मीटर का छक्का लगाया था।

इसके बाद अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर काफी जमकर वायरल हो रहा है। वहीं सभी फैंस उनके इस छक्के की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

GT के खिलाफ लगाया शानदार अर्धशतक :-

आईपीएल 2025 में बीती 25 मई को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक दूसरे के सामने थी। वहीं इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो चेन्नई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

Dewald Brevis

इस मैच में पहले खेलते हुए चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 230 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस मैच में चेन्नई के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे ज्यादा 57 रनों का योगदान दिया। उनकी यह पारी केवल 23 गेंदों पर ही आई थी। अपनी इस पारी में उनके बल्ले से 4 चौके व 5 छक्के भी आए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 247.82 की रही थी।

आईपीएल 2025 में ब्रेविस का प्रदर्शन :-

Dewald Brevis

आईपीएल के 18वें संस्करण में डेवाल्ड ब्रेविस को कुल 6 मैच खेलने का मौका मिला है। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने 225 रन बना डाले हैं। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 37.50 का रहा है, जबकि उनकी स्ट्राइक रेट भी 180 के ऊपर ही रही है। इस सीजन में खेलते हुए उनके बल्ले से दो अर्धशतकीय पारियां भी आई हैं। वहीं इस बीच उनका सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 57 रन का रहा है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version