IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। टीम इस सीजन के शुरुआती आठ मैचों में से छह में हार झेल चुकी है और फिलहाल अंक तालिका में सबसे नीचे है। उनका नेट रन रेट -1.392 है और टीम के पास केवल चार अंक हैं। इस खराब प्रदर्शन की एक बड़ी वजह है, स्पिन गेंदबाज़ी के खिलाफ उनका संघर्ष, जो अब टीम के अनुभवी खिलाड़ियों को भी जकड़ चुका है।
चेन्नई की पहचान हमेशा स्पिन फ्रेंडली घरेलू मैदान के रूप में रही है, जहां एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में टीम ने सालों तक अपनी स्पिन ताकत से विपक्षी टीमों को दबाव में रखा। लेकिन इस सीजन में कहानी बिल्कुल उलट है। स्पिन के सामने उनकी बल्लेबाज़ी न केवल ढह रही है, बल्कि घरेलू मैदान पर भी विरोधी स्पिनर्स उन्हें आसानी से काबू में कर रहे हैं।
रविंद्र जडेजा के लिए घरेलू स्पिन ही बन गई है दुश्मन
CSK के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के लिए IPL 2025 कुछ खास नहीं रहा है। इस सीजन में उन्होंने सात पारियों में स्पिन के खिलाफ 55 गेंदों पर केवल 49 रन बनाए हैं। इस दौरान वे चार बार स्पिन के खिलाफ आउट हुए हैं और उनका औसत मात्र 12.2 का है, जबकि स्ट्राइक रेट सिर्फ 89.1 रहा है। ये आंकड़े यह दर्शाते हैं कि जिस स्पिन पिच पर वे कभी विपक्षी टीमों के लिए सिरदर्द बनते थे, अब वही पिच उनके लिए चुनौती बन चुकी है।
स्पिन बैशिंग की छवि को नहीं मजबूती दे पा रहे शिवम दुबे
शिवम दुबे ने IPL में अपनी पहचान मिडल ओवर्स में स्पिनर्स की धज्जियाँ उड़ाने वाले बल्लेबाज़ के रूप में बनाई थी। लेकिन IPL 2025 में वे भी अपनी उस आक्रामक छवि से काफी दूर नजर आ रहे हैं। उन्होंने अब तक स्पिन के खिलाफ 71 गेंदों पर 84 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 118.3 है और औसत 42 का है।
ये आंकड़े दर्शाते हैं कि वे स्पिन के खिलाफ रिस्क लेने से बच रहे हैं और संयमित खेल दिखा रहे हैं। हालांकि, वे सिर्फ दो बार ही स्पिन के खिलाफ आउट हुए हैं, लेकिन उनके रन बनाने की रफ्तार इस सीजन की जरूरतों के हिसाब से काफी धीमी रही है।
मुंबई के खिलाफ शर्मनाक हार ने खोली दोनों की पोल
चेन्नई की स्पिन के खिलाफ कमजोरी की असली तस्वीर मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में हुए मैच में सामने आई। उस मैच में CSK ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 177 रन बनाए, लेकिन मुंबई ने 16 ओवर से पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया। खास बात यह रही कि मुंबई के स्पिनर मिचेल सैंटनर ने चेन्नई के बल्लेबाज़ों को काफ़ी परेशान किया। उन्होंने तीन ओवर में सिर्फ 14 रन देकर एक विकेट लिया और पूरे मिडल ओवर्स में दबाव बनाए रखा।
चेपॉक की किलेबंदी टूटी, MS धोनी की टीम को आत्ममंथन की जरूरत
चेन्नई के लिए यह सीजन अब तक निराशाजनक रहा है। चेपॉक, जिसे कभी उनका किला माना जाता था, अब उनके लिए जीत की गारंटी नहीं रह गया है। रविंद्र जडेजा और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी, जो स्पिन पिचों पर टीम के मजबूत स्तंभ माने जाते थे, अब टीम के लिए कमजोरी बनते दिख रहे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स को अगर IPL 2025 में प्लेऑफ की रेस में बने रहना है, तो उन्हें जल्द ही अपनी बल्लेबाज़ी विशेषकर स्पिन के खिलाफ रणनीति में बदलाव करना होगा। रविंद्र जडेजा और शिवम दुबे को अपनी पुरानी लय हासिल करनी होगी, वरना टीम का वापसी करना और कठिन होता चला जाएगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।