IPL 2026 Auction: इस बार आईपीएल 2026 के सीजन का आगाज मार्च में हो सकता है। लेकिन इससे पहले आगामी 16 दिसंबर को अबू धाबी में आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन का आयोजन भी होने वाला है। इस ऑक्शन में दुनियाभर के खिलाड़ियों पर पैसी की बारिश होने वाली है। वहीं इस बार दुनिया के कई स्टार खिलाड़ियों ने मिनी ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है। आइए इनमें से हम आज आपको उन 3 ऑलराउंडर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनपर फ्रेंचाइजी टीमें दिल खोलकर पैसा लुटा सकती हैं।
1. लियाम लिविंगस्टोन :-
इस बार इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था। तभी तो अब वह IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में दिखाई देंगे। यहां पर उनपर जमकर बोली लगेगी। वहीं इस बार कई फ्रेंचाइजी टीमों की नजर लिविंगस्टोन पर रहने वाली है।

क्यूंकि लिविंगस्टोन एक खतरनाक ऑलराउंडर हैं और अकेले दम पर मैच जिताने की झमता रखते हैं। इसके अलावा आईपीएल में उन्होंने अभी तक 49 मैचों में खेलते हुए 158.73 की स्ट्राइक रेट से 1051 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 7 फिफ्टी भी आए हैं, जबकि गेंद से उन्होंने इस बीच 13 विकेट भी लिए हैं।
2. कैमरून ग्रीन :-
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन अपनी चोट की वजह से आईपीएल 2025 में नहीं खेले पाए थे। वहीं आईपीएल में अभी तक वह मुंबई इंडियंस के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा बने हैं। लेकिन इस बार वह आईपीएल 2026 में खेलते हुए दिखाई देंगे। क्यूंकि इस बार उन्होंने मिनी ऑक्शन में अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है।

तभी तो इस बार मिनी ऑक्शन में टीमों के बीच उनको खरीदने के लिए टक्कर देखने को मिल सकती है। इसके चलते हुए वह इस बार मोटी रकम भी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा अब उनके आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 29 मैचों में खेलते हुए 153 की स्ट्राइक रेट से 707 रन बनाए हैं। जबकि इस बीच गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 16 विकेट भी लिए हैं।
3. वानिंदु हसरंगा :-
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने रिलीज कर दिया था। क्यूंकि पिछले आईपीएल 2025 सीजन में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इसके बावजूद भी वह एक खतरनाक ऑलराउंडर हैं। क्यूंकि वह बल्ले और गेंद दोनों से अकेले दम पर मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं।

इसके चलते हुए अब ऐसे में IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में हसरंगा को करोड़ों रुपये मिल सकते हैं। वहीं उन्होंने अभी तक आईपीएल में कुल 26 मैचों में खेलते हुए 35 विकेट लिए हैं। इस बीच 18 रन देकर 5 विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन भी रहा है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

