IPL 2025 का लीग स्टेज अब अंतिम मोड़ पर है और सभी की नजरें टिक गई हैं 69वें मुकाबले पर, जहां सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में पंजाब किंग्स का मुकाबला होगा मुंबई इंडियंस से होगा। यह मैच प्लेऑफ की टॉप-2 रेस के लिए बेहद अहम है। दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं, लेकिन टॉप-2 की पोजिशन पाने के लिए ये मुकाबला जीतना ज़रूरी है।
दोनों टीमों के पास बड़ा मौका
अगर मुंबई इंडियंस ये मुकाबला जीतती है तो उसके 18 पॉइंट्स हो जाएंगे, जिससे वह क्वालीफायर 1 में जगह बना सकती है, बशर्ते RCB अपना आखिरी मैच हार जाए। वहीं, पंजाब किंग्स को भी इस मुकाबले में जीत की सख्त ज़रूरत है ताकि वो एलिमिनेटर से बच सके।
फैंस में दिखा जबरदस्त जोश, टिकट खरीदने की होड़
मैच को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है। दोनों ही टीमों में इंटरनेशनल स्टार्स और पॉपुलर यंग टैलेंट्स हैं, जिन्हें लाइव देखने के लिए फैंस स्टेडियम का रुख करना चाहते हैं। ऐसे में सवाई मानसिंह स्टेडियम में टिकटों की डिमांड आसमान छू रही है।
कहां से खरीदें टिकट?
फैंस के पास ऑनलाइन टिकट खरीदने के कई आसान ऑप्शन मौजूद हैं:
- Paytm Insider
- District App
- IPL की आधिकारिक वेबसाइट – iplt20.com
- PBKS और MI की टीम वेबसाइट्स
ऑनलाइन टिकट बुकिंग कैसे करें?
ऑनलाइन टिकट खरीदने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
- वेबसाइट या ऐप पर जाएं (Paytm Insider / IPLT20 / District App)
- PBKS vs MI मैच चुनें
- स्टेडियम सेलेक्ट करें – Sawai Mansingh Stadium, Jaipur
- अपनी पसंदीदा सीट और कैटेगरी चुनें
- पेमेंट करके टिकट कन्फर्म करें
ऑफलाइन टिकट कहां और कैसे मिलेंगे?
अगर आप ऑफलाइन टिकट खरीदना चाहते हैं, तो आप जयपुर में स्टेडियम या अधिकृत काउंटर पर जा सकते हैं। वहां आपको ID प्रूफ दिखाना होगा (Aadhaar, PAN, या Passport) और उसके बाद आपको सीट और कैटेगरी सेलेक्ट करनी होगी। पेमेंट (कैश / कार्ड / UPI) करने के बाद आपको टिकट मिल जाएगी।
क्यों खास है ये मैच?
IPL 2025 के इस फेज़ में यह मुकाबला केवल पॉइंट्स टेबल के लिए ही नहीं, बल्कि फैंस की उत्सुकता के लिए भी बेहद अहम है। शिखर धवन, लिविंगस्टोन, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन जैसे खिलाड़ी मैदान में होंगे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।