Sunday, July 6

IPL Records: इस समय आईपीएल 2025 का सीजन एक बार फिर से शुरू हो गया है। वहीं आईपीएल के इतिहास में कुछ बल्लेबाजों ने निरंतरता से रन बनाए हैं। इस दौरान विराट कोहली से लेकर डेविड वार्नर तक कुछ ऐसे नाम भी हुए हैं जिन्होंने हर सीजन में बल्ले से काफी शानदार प्रदर्शन भी किया है। इस बीच निरंतरता के साथ-साथ आक्रामकता से खेली गई पारी और भी ज्यादा प्रभावशाली रही है। वहीं इस बीच अभी तक कुछ ही चुनिंदा बल्लेबाज ऐसे हुए हैं जिन्होंने लगातार 3 IPL सीजन में 150+ की स्ट्राइक रेट से 400+ रन बनाए हैं। चलिए उन बल्लेबाजों के बारे में भी जान लेते हैं।

1. क्रिस गेल :-

पूर्व कैरेबियाई विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने साल 2011, 2012 और 2013 के सीजन में काफी शानदार प्रदर्शन किया था। इस दिग्गज बल्लेबाज ने साल 2011 के आईपीएल सीजन में खेली 12 पारियों में 67.55 की बल्लेबाजी औसत और 183.13 की स्ट्राइक रेट से 608 रन बनाए थे। इसके बाद फिर उन्होंने साल 2012 के सीजन में 61.08 की बल्लेबाजी औसत और 160.74 की स्ट्राइक रेट से 733 रन बनाए थे।

Chris Gayle

इसके बाद फिर उन्होंने साल 2013 के आईपीएल सीजन में खेली 16 पारियों में 59.00 की बल्लेबाजी औसत और 156.29 की स्ट्राइक रेट से 708 रन बनाए थे। तब उन्होंने ये तीनों आईपीएल सीजन आरसीबी की तरफ से खेले थे। इसके अलावा उन्होंने साल 2011 और 2012 सीजन के लिए ऑरेंज कैप भी जीती थी। वहीं उस समय वह लगातार 2 सीजन में ऑरेंज कैप हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी भी बने थे।

2. एबी डिविलियर्स :-

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स भी लगातार 3 सीजन में यह कारनामा कर चुके हैं। इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने भी आरसीबी टीम के लिए ही खेलते हुए यह कारनामा किया था। उन्होंने साल 2018 के आईपीएल सीजन में खेली 11 पारियों में 53.33 की बल्लेबाजी औसत और 174.54 की स्ट्राइक रेट के साथ 480 रन बनाए थे।

AB de Villiers

इसके बाद उन्होंने साल 2019 के सीजन में खेली अपनी 13 पारियों में 44.2 की बल्लेबाजी औसत और 154 की स्ट्राइक रेट से 442 रन बनाए थे। इसके बाद फिर उन्होंने साल 2020 के आईपीएल सीजन में खेली 4 पारियों में 45.40 की बल्लेबाजी औसत और 158.74 की स्ट्राइक रेट से 454 रन बनाए थे।

3. यशस्वी जायसवाल :-

आईपीएल 2025 सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने अभियान का समापन जीत के साथ कर दिया है। राजस्थान रॉयल्स टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल सीजन 2025 में भी खेली अपनी 14 पारियों में 43.00 की बल्लेबाजी औसत और 159.71 की स्ट्राइक रेट से 559 रन बनाए हैं।

Yashasvi Jaiswal

इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक भी आए हैं। वहीं इससे पहले भी उन्होंने साल 2024 के आईपीएल सीजन में खेली अपनी 15 पारियों में 31.07 की बल्लेबाजी औसत और 155.91 की स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने इससे पहले साल 2023 के आईपीएल सीजन में भी 48.07 की बल्लेबाजी औसत और 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए थे।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version