इंडियन प्रीमियर लीग ऑक्शन 2026 को लेकर फैंस और फ्रेंचाइजी दोनों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। अगले सीजन से पहले होने वाला यह मिनी ऑक्शन कई टीमों की तस्वीर बदल सकता है। बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि IPL 2026 Auction का आयोजन 16 दिसंबर 2025 को अबू धाबी के एतिहाद एरिना में किया जाएगा। एक बार फिर आईपीएल का ऑक्शन विदेश में होने जा रहा है, जिससे इसका ग्लैमर और रोमांच और बढ़ गया है।
इस बार ऑक्शन में 1300 से ज्यादा खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया। इसके बाद बीसीसीआई ने 350 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया, जिसमें भारत और विदेश दोनों के अनुभवी और युवा खिलाड़ी शामिल हैं। ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि ऑक्शन टेबल पर कई बार जबरदस्त बोली देखने को मिलेगी।
आईपीएल 2026 ऑक्शन कहाँ देखें?

आईपीएल 2026 के ऑक्शन का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क टेलीविजन पर किया जायेगा। इंग्लिश कमेंट्री के लिए आप Star Sports 1, Star Sports 1 HD चैनलों पर लाइव प्रसारण देख सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप हिंदी कमेंट्री देखना चाहते हैं तो उसके लिए Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD पर स्विच कर सकते हैं।
आईपीएल 2026 ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग कहाँ देखें?
आईपीएल 2026 के ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग को फैंस Jio Hotstar ऐप या वेबसाइट पर लाइव मैच देख सकते हैं।
आईपीएल 2026 ऑक्शन फ्री में कैसे देखें?
जिन दर्शकों के पास सब्सक्रिप्शन नहीं है, वे भी आईपीएल 2026 के ऑक्शन का मजा ले सकते हैं। Jio Hotstar पर आप इस ऑक्शन को फ्री में देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: IPL Auction 2026: पूरी प्लेयर्स लिस्ट, तारीख, लाइव स्ट्रीमिंग और टीमों का पर्स डिटेल्स

