RCB vs DC: आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली के बल्लेबाज़ केएल राहुल ने शानदार 93 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को 13 गेंद शेष रहते लक्ष्य तक पहुंचाया। उनकी इस शानदार पारी के लिए उन्हे प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी ने बनाए 163 रन

IPL 2025, Tim David/Getty Images

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत तेज़ रही। ओपनर फिल सॉल्ट ने 17 गेंदों में 37 रन बनाए, जबकि विराट कोहली ने 22 रनों की तेज पारी खेली। हालांकि, मिडल ऑर्डर लड़खड़ा गया और टीम 20 ओवर में सिर्फ 163/7 का स्कोर ही बना सकी। टिम डेविड ने अंत में 37 रन (20 गेंद)* बनाकर स्कोर को लड़ने लायक पहुंचाया।

दिल्ली की ओर से विप्रज निगम (2/18) और कुलदीप यादव (2/17) ने शानदार गेंदबाज़ी की, जबकि मोहित शर्मा और मुकेश कुमार को एक-एक विकेट मिला।

केएल राहुल ने खेली तूफानी पारी, ट्रिस्टन स्टब्स ने भी दिया बखूबी साथ

IPL 2025, KL Rahul and Tristan Stubbs/Getty Images

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले 5 ओवर में ही फाफ डु प्लेसिस, फ्रेजर-मैगर्क और अभिषेक पोरेल सस्ते में पवेलियन लौट गए। लेकिन उसके बाद केएल राहुल ने मोर्चा संभाला।

राहुल ने 53 गेंदों पर नाबाद 93 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उनके साथ ट्रिस्टन स्टब्स ने भी 38 रन की नाबाद पारी खेली और दोनों ने मिलकर टीम को आसान जीत दिलाई।

गेंदबाज़ी में नाकाम रही RCB

आरसीबी की गेंदबाज़ी इस मुकाबले में फीकी नजर आई। जॉश हेज़लवुड ने 3 ओवर में 40 रन लुटाए, जबकि यश दयाल ने 3.5 ओवर में 45 रन दिए। भुवनेश्वर कुमार ने जरूर 2 विकेट लिए, लेकिन उन्हें भी पर्याप्त सपोर्ट नहीं मिला।

पॉइंट्स टेबल में असर

इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने टूर्नामेंट में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है, जबकि आरसीबी को एक और हार का सामना करना पड़ा है। टीम को अब बैकफुट से वापसी करनी होगी।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version