IPL 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है और इसी बीच बीसीसीआई ने प्लेऑफ मुकाबलों को लेकर अहम फैसले लिए हैं। ताज़ा जानकारी के अनुसार, इस सीजन का फाइनल मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा क्वालिफायर-2 भी इसी मैदान पर 1 जून को आयोजित किया जाएगा।
यह फैसला मंगलवार को बीसीसीआई की ओर से आयोजित बैठक में लिया गया। बोर्ड ने प्लेऑफ के लिए वेन्यू तय करते समय मौसम की स्थिति को प्रमुख आधार बनाया, ताकि बारिश के खतरे से बचा जा सके और मुकाबले बिना किसी बाधा के पूरे किए जा सकें।
क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबले होंगे मुल्लांपुर में
बीसीसीआई के प्लान के मुताबिक, क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर जैसे दो बड़े मुकाबले मुल्लांपुर, न्यू चंडीगढ़ में खेले जाएंगे। क्वालिफायर-1 29 मई को और एलिमिनेटर 30 मई को आयोजित किया जाएगा।
मुल्लांपुर का नया स्टेडियम हाल ही में तैयार किया गया है और पंजाब क्रिकेट से जुड़ी कई घरेलू प्रतियोगिताएं यहां हो चुकी हैं। इस मैदान में अत्याधुनिक सुविधाएं और दर्शकों के लिए पर्याप्त व्यवस्था है, जो इसे आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए उपयुक्त बनाता है।
अहमदाबाद को क्यों मिली फाइनल की मेज़बानी?
अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम ना सिर्फ दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, बल्कि आईपीएल के इतिहास में पहले भी कई बड़े मुकाबलों की सफल मेजबानी कर चुका है। 2022 और 2023 के आईपीएल फाइनल भी इसी मैदान पर खेले गए थे, जिसमें लाखों दर्शकों ने मुकाबलों का आनंद लिया था।
इस मैदान पर दर्शकों के बैठने की अधिकतम क्षमता 1.3 लाख से अधिक की है। इसके अलावा, इसकी पिच व आउटफील्ड भी बेहतरीन है। साथ ही, जून के पहले सप्ताह में अहमदाबाद में मौसम थोड़ा सूखा रहता है, जिससे बारिश की संभावना बहुत कम होती है। इन्हीं वजहों से बीसीसीआई ने यहां फाइनल और क्वालिफायर-2 कराने का फैसला किया है।
प्लेऑफ के वेन्यू तय करने में मौसम रहा अहम कारक
बीसीसीआई के अधिकारियों के मुताबिक, मई के अंत और जून की शुरुआत में देश के कई हिस्सों में प्री-मानसून बारिश की शुरुआत हो जाती है। ऐसे में बोर्ड नहीं चाहता कि प्लेऑफ जैसे अहम मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ें। इसी कारण उन्होंने ऐसे शहरों को वरीयता दी जहां उस समय मौसम सूखा और स्थिर रहने की संभावना है।
मुल्लांपुर और अहमदाबाद दोनों ही शहर इस समय गर्म और शुष्क रहते हैं, जिससे खेल के दौरान बाधा की संभावना बेहद कम हो जाती है। साथ ही, दोनों स्थानों पर रात में मुकाबले आयोजित करने की पूरी सुविधा मौजूद है।
फाइनल की तारीख और संभावित टीमों पर नजर
आईपीएल 2025 का फाइनल 3 जून को अहमदाबाद में होगा, लेकिन कौन सी दो टीमें वहां तक पहुंचेंगी, इसका फैसला प्लेऑफ के बाद होगा। हालांकि, अब तक गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स प्लेऑफ में जगह बना चुकी हैं, जबकि मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स में से कोई एक टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की रेस में है।
आईपीएल 2025 प्लेऑफ मुकाबलों का शेड्यूल
क्वालिफायर 1: 29 मई – मुल्लांपुर, न्यू चंडीगढ़
एलिमिनेटर: 30 मई – मुल्लांपुर, न्यू चंडीगढ़
क्वालिफायर 2: 1 जून – अहमदाबाद
फाइनल: 3 जून – अहमदाबाद
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।