Friday, August 15

Ishan Kishan: ईशान किशन इस वक्त टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) उन्हें वो मंच दे सकती है, जिससे वो वापसी का बिगुल फूंक सकते हैं। इंट्रा स्क्वॉड मैच में ईशान किशन ने अपनी बल्लेबाजी से ऐसा धमाका किया कि फ्रेंचाइजी की मालकिन काव्या मारन भी सोचने पर मजबूर हो गई होंगी। उन्होंने इस मुकाबले में कुल 58 गेंदों पर 137 रन कूटकर अपनी जगह पक्की करने का बड़ा संदेश दे दिया है। 

ईशान किशन ने दो पारियों में बरपाया कहर

Ishan Kishan
Ishan Kishan /Getty Images

SRH के इस इंट्रा स्क्वॉड मुकाबले में टीम को दो हिस्सों में बांटा गया था। इस मैच की खास बात ये रही कि ईशान किशन को दोनों ही टीमों से बल्लेबाजी करने का मौका मिला और उन्होंने इसे पूरी तरह से भुनाया। पहले जब टीम A से खेले तो सिर्फ 28 गेंदों में 64 रन ठोक दिए फिर जब टीम B से खेलने उतरे तो 30 गेंदों में 73 रन बना डाले यानी कुल मिलाकर 58 गेंदों पर 137 रन, जिसमें चौके-छक्कों की बरसात रही। 

SRH मैनेजमेंट और काव्या मारन को दिया बड़ा पैगाम

ईशान किशन की ये तूफानी बल्लेबाजी SRH मैनेजमेंट और काव्या मारन के लिए एक सीधा मैसेज है. ये दिखाता है कि ईशान सिर्फ प्लेइंग XI में जगह ही नहीं पक्की करना चाहते, बल्कि टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. ये पारी दिखाती है कि वो सिर्फ बेंच पर बैठने वालों में से नहीं, बल्कि मैदान पर आग लगाने वाले खिलाड़ी हैं.

IPL 2025 से टीम इंडिया में होगी वापसी?

अगर ईशान किशन आईपीएल 2025 में इसी लय में रहे, तो ये तय है कि SRH उन्हें अपनी प्लेइंग XI में जगह देगी और अगर उन्हें लगातार मैच खेलने को मिलते हैं, तो भारतीय टीम में वापसी की राह भी खुल सकती है। उनकी ये पारियां सिलेक्टर्स को भी सोचने पर मजबूर कर सकती हैं कि ईशान को नजरअंदाज करना सही फैसला होगा या नहीं। 

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version