Saturday, July 12

IPL 2025, KKR vs RCB Head to Head Records: आईपीएल 2025 का आगाज धमाकेदार होने वाला है, क्योंकि टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मैच क्रिकेट फैंस के लिए रोमांच से भरपूर होगा।

केकेआर अपनी खिताबी जीत के सफर को जारी रखते हुए लगातार दूसरी बार ट्रॉफी जीतने वाली तीसरी टीम बनने की कोशिश करेगा। हालांकि, टीम को अपने चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर की कमी खलेगी, लेकिन अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में KKR मजबूत नजर आ रही है।

वहीं, RCB पिछले सीजन प्लेऑफ में पहुंचकर भी खिताब से दूर रह गई थी। इस बार टीम ने फाफ डु प्लेसिस की जगह युवा राजत पाटीदार को कप्तान बनाया है।  

आईपीएल इतिहास में KKR बनाम RCB हेड टू हेड 

KKR and RCB, IPL 2025/Getty Images

केकेआर और आरसीबी की भिड़ंत हमेशा से हाई-वोल्टेज रही है। दोनों टीमों ने 34 मुकाबले खेले हैं, जिसमें केकेआर ने 20 बार बाजी मारी, जबकि RCB को 14 जीत मिली हैं।

ईडन गार्डन्स में अब तक 12 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें KKR ने 8 बार जीत दर्ज की, जबकि RCB को सिर्फ 4 जीत मिली है। इससे साफ है कि घरेलू मैदान पर केकेआर का पलड़ा भारी रहता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रामदीप सिंह, हर्षित राणा, एनरिच नॉर्टजे, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

विराट कोहली, फिल साल्ट (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा

KKR बनाम RCB मैच के टॉप स्कोरर

Virat Kohli RCB/Getty Images

1. विराट कोहली (RCB) – 962 रन

कोहली ने KKR के खिलाफ 35 मैचों में 962 रन बनाए हैं। उनका औसत 37.00 और स्ट्राइक रेट 131.42 है। साथ ही उन्होंने 6 फिफ्टी और 1 शतक जड़ा है, जो उन्होंने 2019 में ईडन गार्डन्स पर ठोका था।

2. आंद्रे रसेल (KKR) – 392 रन

रसेल ने 16 मैचों में 39.20 की औसत और 197.97 के स्ट्राइक रेट से 392 रन बनाए हैं। वह RCB के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाज साबित हुए हैं और उनके नाम 1 अर्धशतक भी दर्ज है।

3. सुनील नारायण (KKR) – 289 रन

सुनील नारायण सिर्फ बॉलिंग में ही नहीं, बल्कि बैटिंग में भी कमाल दिखाते हैं। उन्होंने 21 मैचों में 289 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 182.91 है और उनके नाम 2 फिफ्टी भी हैं।

KKR बनाम RCB मैच में टॉप विकेट-टेकर

Sunil Narine/Getty Image

1. सुनील नारायण (KKR) – 26 विकेट

नारायण ने 21 मैचों में 26 विकेट चटकाए हैं। उनका बॉलिंग एवरेज 20.57 और इकोनॉमी 6.68 है। नारायण ने 3 बार चार विकेट लेने का कारनामा किया है।

2. आंद्रे रसेल (KKR) – 17 विकेट

रसेल ने 16 मैचों में 17 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका बॉलिंग एवरेज 22.64 और इकोनॉमी 9.27 है। उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 3/9 रहा है।

3. वरुण चक्रवर्ती (KKR) – 14 विकेट

वरुण ने 10 मैचों में 14 विकेट झटके हैं, जिसमें उनका एवरेज 18.28 और इकोनॉमी 6.79 रही है। उन्होंने भी 1 बार 4 विकेट हॉल लिया है।

KKR बनाम RCB मैच में कौन- कौन से रिकॉर्ड्स टूट सकते हैं?

विराट कोहली को 1,000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 38 रन की जरूरत है। विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल की जोड़ी को 54 रन की जरूरत है ताकि वे IPL में 1,000 रन की पार्टनरशिप पूरी कर सकें।

वहीं, अगर आंद्रे रसेल 29 रन और बना लेंगे तो वह जैक्स कैलिस और एबी डी विलियर्स को पीछे छोड़ देंगे। इसके अलावा रसेल अगर 3 विकेट लेते हैं, तो वे युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़कर KKR बनाम RCB इतिहास मैच में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

KKR बनाम RCB के बीच अहम स्टैट्स

KKR के Key Records

  •  पिछले 2 सीजन में KKR ने RCB को सभी 4 मैचों में हराया है।
  •  सुनील नारायण ने विराट कोहली को 16 पारियों में 4 बार आउट किया है।
  •  ईडन गार्डन्स पर KKR ने अब तक खेले गए 88 में से 52 मैच जीते हैं।

RCB के Key Records

  • RCB ने ईडन गार्डन्स में खेले गए 13 में से सिर्फ 5 मैच जीते हैं।
  • RCB पिछले 4 मुकाबले KKR से हार चुका है।
  • विराट कोहली (962 रन) ने केकेआर के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया है। इस लिस्ट में  डेविड वॉर्नर 1,093 रन के साथ पहले नंबर पर हैं वहीं, रोहित शर्मा 1,070 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

क्या KKR बनाए रखेगा अपना दबदबा या RCB पलटेगा इतिहास?

Kolkata Knight Riders (KKR), IPL 2025/Getty Images

RCB के लिए KKR हमेशा से मुश्किल टीम रही है, खासकर ईडन गार्डन्स में। अगर RCB को जीतना है, तो विराट कोहली को दमदार पारी खेलनी होगी, जबकि बॉलिंग डिपार्टमेंट को आंद्रे रसेल और सुनील नारायण को जल्दी आउट करना होगा।

वहीं, KKR चाहेगा कि उनका हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल मैच विनर साबित हों और वरुण चक्रवर्ती व सुनील नारायण RCB के टॉप ऑर्डर को परेशान करें।

अब देखने वाली बात होगी कि क्या RCB इस बार KKR के खिलाफ अपना खराब रिकॉर्ड सुधार पाएगी या फिर KKR एक बार फिर अपने घर में RCB को धूल चटा देगी?

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version