Saturday, July 12

IPL 2025 Opening Ceremony Full List of Performers: क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज होने में बस एक दिन दूर है और फैंस का जोश चरम पर पहुंच चुका है। टूर्नामेंट की पहली टक्कर होगी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ईडन गार्डन्स के मैदान पर होगी। लेकिन इससे पहले हर साल की तरह इस बार भी IPL की ओपनिंग सेरेमनी होगी, जो इस बार और भी भव्य होने वाली है। आइए नजर डालते हैं आईपीएल 2025 ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने वाले सितारों पर। 

IPL 2025 ओपनिंग सेरेमनी में कौन-कौन करेगा परफॉर्म?

IPL 2025 Opening Ceremony/Getty Images

इस बार ओपनिंग सेरेमनी सिर्फ एक जगह तक सीमित नहीं होगी, बल्कि हर IPL वेन्यू पर अलग-अलग सेरेमनी आयोजित की जाएगी। लेकिन फिलहाल, हम सिर्फ पहले मैच से पहले होने वाली भव्य ओपनिंग सेरेमनी पर फोकस कर रहे हैं। इस लिस्ट में कई बड़े सितारे शामिल हैं जो अपने धमाकेदार परफॉर्मेंस से स्टेडियम में आग लगाने वाले हैं।

ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने वाले सितारे:

  1.  दिशा पाटनी – कंफर्म
  2.  श्रेय्या घोषाल – कंफर्म
  3.  करण औजला – कंफर्म
  4.  अरिजीत सिंह – एक्सपेक्टेड
  5.  वरुण धवन – एक्सपेक्टेड
  6.  श्रद्धा कपूर – एक्सपेक्टेड
  7.  वन रिपब्लिक – अप्रोच किया गया
  8.  प्रियंका चोपड़ा – एक्सपेक्टेड

क्या खास होगा IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में?

इस साल का IPL ओपनिंग इवेंट सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं रहने वाला, बल्कि यह एक डांस, म्यूजिक और लेजर शो का भव्य संगम होगा। बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े नाम इस शाम को यादगार बनाने के लिए तैयार हैं। इतना ही नहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस समारोह और मैच को लाइव देखने पहुंच सकती हैं।

IPL 2025 की पहली भिड़ंत

KKR and RCB, IPL 2025/Getty Images

ओपनिंग सेरेमनी के बाद IPL 2025 का पहला मुकाबला होगा KKR और RCB के बीच। दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही टीमों ने अपने कप्तान बदल दिए हैं। श्रेयस अय्यर और फाफ डु प्लेसिस ने अपनी-अपनी कप्तानी छोड़ दी है। अब KKR की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी, जबकि राजत पाटीदार RCB को लीड करेंगे। दोनों नए कप्तान चाहेंगे कि उनकी टीम टूर्नामेंट की शुरुआत धमाकेदार जीत के साथ करे।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version