IPL 2025 का 65वां मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जा रहा है। इस अहम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया है।
RCB के कप्तान जितेश शर्मा ने किया टॉस के बाद बड़ा ऐलान
जितेश शर्मा पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने टॉस के बाद कहा कि वह पिच में मौजूद नमी का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं, इसलिए पहले गेंदबाज़ी का विकल्प चुना है। जितेश ने बताया कि टीम में एक बदलाव किया गया है, जिसमें मयंक अग्रवाल को मौका दिया गया है जबकि देवदत्त पडिक्कल को बाहर किया गया है। राजत पाटीदार को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल किया गया है।
इसके साथ ही जितेश ने टीम के वातावरण की तारीफ करते हुए कहा कि खिलाड़ी पूरी तरह सकारात्मक माहौल में खेल रहे हैं और टीम का लक्ष्य हर मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंचना और प्लेऑफ में जगह बनाना है।
पैट कमिंस ने दी टीम में तीन बदलावों की जानकारी
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस हारने के बाद कहा कि अगर वह टॉस जीतते, तो वे भी पहले गेंदबाज़ी ही करते। उन्होंने बताया कि टीम अगले सीज़न को ध्यान में रखते हुए कॉम्बिनेशन मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है। पिछले मैच में 200 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल करने के बाद उनका आत्मविश्वास बढ़ा है।
कमिंस ने यह भी बताया कि इस मुकाबले के लिए उनकी टीम में तीन बदलाव किए गए हैं। ट्रैविस हेड, अभिनव मनोहर और जयदेव उनादकट को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। इसके अलावा, मोहम्मद शमी, हर्ष दुबे, सचिन बेबी, जीशान अंसारी और सिमरजीत सिंह को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल किया गया है।
RCB vs SRH: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फिलिप सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (कप्तान और विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारीयो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लुंगी एन्गिडी, सुयश शर्मा
इम्पैक्ट प्लेयर्स: रजत पाटीदार, रसिख डार सलाम, जैकब बेथेल, मनोज भांडगे, स्वप्निल सिंह।
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतिश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा
इम्पैक्ट प्लेयर्स: मोहम्मद शमी, हर्ष दुबे, सचिन बेबी, जीशान अंसारी, सिमरजीत सिंह
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।