Saturday, July 12

SRH vs RR: आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेला गया, जहां सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आमने-सामने थीं। मैच में जबरदस्त बैटिंग, हाई-स्कोरिंग चेज़ और धुआंधार छक्के देखने को मिले, लेकिन अंत में बाज़ी SRH के हाथ लगी। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से हरा दिया। ईशान किशन को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

SRH ने बनाए 286 रन, इशान किशन का तूफान

Ishan Kishan, SRH vs RR, IPL 2025

पहले बैटिंग करने उतरी SRH की शुरुआत विस्फोटक रही। ट्रैविस हेड (67 रन, 31 गेंद) और अभिषेक शर्मा (24 रन, 11 गेंद) ने मिलकर ताबड़तोड़ रन बनाए। हालांकि, असली तबाही मचाई इशान किशन ने, जिन्होंने महज 47 गेंदों में 106 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी इस धमाकेदार बैटिंग में 11 चौके और 6 छक्के शामिल थे।

नितीश रेड्डी (30 रन, 15 गेंद) और हेनरिक क्लासेन (34 रन, 14 गेंद) ने भी तेजी से रन जोड़े। SRH ने अपने 20 ओवरों में 286/6 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, जो IPL इतिहास के सबसे बड़े टोटल्स में शामिल हो गया। राजस्थान के गेंदबाजों की हालत खराब रही, जॉफ्रा आर्चर ने 4 ओवर में 76 रन लुटा दिए, जबकि तुषार देशपांडे ने 3 विकेट झटके लेकिन 44 रन खर्च कर दिए।

राजस्थान ने किया जमकर मुकाबला, लेकिन 44 रन से चूकी टीम

SRH vs RR, Dhruv Jurel/Getty Images

287 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही। 2 ओवर के अंदर ही कप्तान रियान पराग (4 रन) और यशस्वी जायसवाल (1 रन) आउट हो गए। हालांकि, संजू सैमसन (66 रन, 37 गेंद) और ध्रुव जुरेल (70 रन, 35 गेंद) ने टीम को मैच में बनाए रखा।

मध्यक्रम में शिमरॉन हेटमायर (42 रन, 23 गेंद) और शुबहम दुबे (34 रन, 11 गेंद) ने आतिशी अंदाज में बैटिंग की, लेकिन SRH के बॉलर्स ने मैच को अपनी पकड़ में रखा। राजस्थान की टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बावजूद 242/6 ही बना सकी और SRH ने 44 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की।

SRH के बॉलर्स ने संभाला मोर्चा

SRH vs RR, IPL 2025/Getty Images

SRH के लिए गेंदबाजी में सबसे ज्यादा असरदार रहे हर्षल पटेल और सिमरजीत सिंह, जिन्होंने 2-2 विकेट लिए। एडम ज़म्पा और मोहम्मद शमी ने भी 1-1 विकेट लेकर राजस्थान की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। कप्तान पैट कमिंस को विकेट तो नहीं मिला, लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी से रन रोकने की पूरी कोशिश की।

SRH की IPL 2025 में धमाकेदार शुरुआत

SRH ने पहले ही मैच में दिखा दिया कि यह टीम इस साल खिताब की दावेदार है। इशान किशन की सेंचुरी, हेड और क्लासेन की विस्फोटक बैटिंग और मजबूत गेंदबाजी से टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। दूसरी ओर, राजस्थान को अपनी गेंदबाजी और शुरुआती बैटिंग में सुधार करने की जरूरत है, नहीं तो आगे के मैचों में मुश्किल हो सकती है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version