CSK vs KKR: आईपीएल 2025 के 57वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान पर खेला जायेगा। इस प्रतिष्ठित मुकाबले टूर्नामेंट में केकेआर के लिए आज का मुकाबला करो या मरो का होने वाला है। वहीं, महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली CSK इस टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी है। इसी कड़ी में आइए नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर, जो आज के मुकाबले में अहम कड़ी साबित हो सकते हैं।
केकेआर के लिए होगा करो या मरो का मुकाबला

अजिंक्या रहाणे की अगुवाई वाली केकेआर ने इस सीजन अब तक कुल 11 मुकाबले खेले हैं, इस दौरान उन्हें 5 मैच में जीत जबकि, 5 ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच बारिश के कारण रद्द पूरा नहीं हो पाया था। इस तरह केकेआर 11 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में छठवें स्थान पर मौजूद है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने 11 मुकाबले खेले हैं और उन्हें सिर्फ 2 मैच में ही जीत मिल पाई है और पॉइंट्स टेबल में वह 4 अंको के साथ सबसे आखिरी पायदान पर मौजूद है।
पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन पर इस सीजन में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 में से 4 मैच अपने नाम किये हैं। इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 203 रहा है। आज के पिच को देखते हुए 200+ स्कोर बनने की उम्मीद है। हालाँकि, बारिश की कुछ चिंताएँ हैं, जैसा कि पूरे सप्ताह हुआ है। यह वही पिच है जिस पर पंजाब किंग्स ने बारिश से प्रभावित खेल में 4 विकेट पर 201 रन बनाए थे।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
चेन्नई सुपर किंग्स: आयुष म्हात्रे, शेख रशीद, सैम कुरेन, डेवाल्ड ब्रेविस, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), दीपक हुडा, खलील अहमद, नूर अहमद, मथीशा पथिराना।
कोलकाता नाईट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोइन अली, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
इन खिलाडियों पर रहेंगी नजरें

केकेआर के सलामी बल्लेबाज और टीम के कप्तान अजिंक्या रहाणे के ऊपर सभी की नजरें रहने वाली हैं। उन्होंने अभी तक इस सीजन में 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 141 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 271 रन बनाए हैं। अंगकृष रघुवंशी ने भी केकेआर के लिए इस सीजन अभी तक उम्दा प्रदर्शन किया है।
उन्होंने अभी तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 147.39 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 255 रन बनाये हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से रविंद्र जडेजा और शिवम दुबे सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। दुबे ने 10 मैच में 247 रन बनाये हैं तो वहीं, जडेजा ने इतने ही मैच खेलकर 243 रन बनाए हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।