Three Released Spinners Who Could Start a Bidding War in IPL 2026 Auction: IPL 2026 की रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद कई बड़े नामों ने सबको चौंका दिया है। इस सूची में कुछ ऐसे स्पिनर भी शामिल हैं जिन्हें रिलीज किया गया है, जबकि उनका प्रदर्शन अब भी फ्रेंचाइजियों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है।
भारतीय पिचें हमेशा से स्पिनरों के लिए फायदेमंद रही हैं और इसी वजह से हर टीम अपने स्क्वाड में एक भरोसेमंद स्पिन विकल्प जरूर रखना चाहती है। जब टीमें दिसंबर में अबू धाबी में होने वाले मिनी ऑक्शन में उतरेंगी, तब अनुभवी स्पिनरों पर भारी बोली लगने की पूरी संभावना है।
T20 क्रिकेट में स्पिन की अहमियत लगातार बढ़ती जा रही है और इसी वजह से रिलीज किए गए कुछ दिग्गज गेंदबाज ऑक्शन टेबल पर चर्चा का बड़ा विषय बनने वाले हैं। इनके पास अनुभव भी है, मैच का पासा पलटने की क्षमता भी है और दबाव के समय विकेट निकालने का हुनर भी है। आइए ऐसे तीन रिलीज स्पिनरों पर नजर डालते हैं जो IPL 2026 ऑक्शन में बोली की होड़ शुरू कर सकते हैं।
ये हैं वो तीन रिलीज स्पिनर जिन पर IPL 2026 Auction में लग सकती है बड़ी बोली
1. रवि बिश्नोई
रवि बिश्नोई इस मिनी ऑक्शन के सबसे बड़े भारतीय स्पिन नामों में से एक हैं। उनका IPL करियर अब तक बेहद प्रभावशाली रहा है और वह दो फ्रेंचाइजियों की ओर से खेलते हुए 72 विकेट झटक चुके हैं। उन्होंने IPL 2025 में Lucknow Super Giants की ओर से खेला, जहां वह केवल 11 मैचों में 9 विकेट ले पाए। यह प्रदर्शन फ्रेंचाइजी की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा और टीम ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया।
हालांकि उनके एक औसत सीजन को देखकर कोई भी टीम उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकती क्योंकि उनके पास अभी भी तीखी गुगली, वेरिएशन और लगातार लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करने की कला मौजूद है। भारत की ओर से उन्होंने T20I में 61 विकेट लिए हैं जो उनकी क्वालिटी को साबित करता है। ऐसे में जिन टीमों को एक स्ट्राइक स्पिनर की जरूरत है, वे बिश्नोई को अपनी पहली पसंद बना सकती हैं।
2. वानिंदु हसरंगा
श्रीलंका के स्टार लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा भी इस बार ऑक्शन में उपलब्ध रहेंगे और उनकी मौजूदगी अपने आप में किसी भी टीम के लिए बड़ा प्लस पॉइंट हो सकती है। हसरंगा ने IPL में अब तक 46 विकेट लिए हैं और उनका सबसे शानदार सीजन IPL 2022 रहा, जब उन्होंने Royal Challengers Bengaluru की ओर से खेलते हुए 26 विकेट लिए थे। उस सीजन के बाद से वह लगातार चर्चा में रहे हैं।
हालांकि, IPL 2025 में Rajasthan Royals क्रिकेट टीम की ओर से उनका प्रदर्शन थोड़ा फीका रहा और उन्हें 11 ही विकेट मिल पाए। इसके बावजूद हसरंगा के पास विश्व स्तर का अनुभव, लेग स्पिन में बेहतरीन कंट्रोल और लोअर ऑर्डर में तेज रन बनाने की क्षमता मौजूद है। उनकी 139 T20I विकेट बताती हैं कि वह दुनिया के टॉप ऑलराउंड स्पिनरों में शामिल हैं। ऐसे में कई फ्रेंचाइजियां उन पर जोरदार बोली लगाने से पीछे नहीं हटेंगी।
3. विग्नेश पुथूर
विग्नेश पुथूर इस ऑक्शन के सबसे दिलचस्प युवा स्पिनर्स में से एक होंगे। लेफ्ट आर्म रिस्ट स्पिनर होने के कारण वह पहले से ही काफी खास माने जाते हैं क्योंकि ऐसा आर्किटेक्चर IPL में काफी दुर्लभ है। उन्हें Mumbai Indians ने IPL 2025 के लिए चुना था, जहां उन्होंने पांच मैच खेले और छह विकेट हासिल किए। उनके प्रदर्शन में निरंतरता दिखाई दी और उन्होंने अपने डेब्यू मैच में Chennai Super Kings के खिलाफ शानदार स्पेल डालकर सबका ध्यान खींचा।
उनकी गेंदबाजी में फ्लाइट और टर्न का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलता है और धीमी पिचों पर उनकी उपयोगिता और भी बढ़ जाती है। चेपॉक और ईडन गार्डन्स जैसी पिचें उनके लिए आदर्श मानी जाती हैं। इसी वजह से कई टीमें उन्हें एक संभावित लंबे निवेश के रूप में देख सकती हैं और इस युवा स्पिनर पर बड़ा दांव खेल सकती हैं।
IPL 2026 मिनी ऑक्शन में स्पिन बॉलिंग एक बार फिर बड़ी चर्चा बनेगी और इन तीनों स्पिनरों की मौजूदगी और भी रोमांच बढ़ा देगी। रवि बिश्नोई का अनुभव, वानिंदु हसरंगा का ऑलराउंड पैकेज और विग्नेश पुथूर का अलग प्रकार का लेफ्ट आर्म रिस्ट स्पिन, इन सभी को मिलाकर देखा जाए तो स्पष्ट है कि ऑक्शन टेबल पर इनके लिए बोली की होड़ होना तय है। आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम इन खिलाड़ियों में से किसे अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाती है।
IPL 2026 से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

