IPL 2026 Mini Auction: अभी से ही इंडियन प्रीमियर लीग 2026 की चर्चाओं का बाजार गरम होना शुरू हो गया है। क्यूंकि अभी से ही आईपीएल 2026 के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कास ली है। वहीं इस बार आईपीएल का मिनी ऑक्शन भी होने वाला है। तभी तो अब आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। अगर रिपोर्ट्स की माने तो इस बार भी आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन भारत से बाहर हो सकता है।
अबु धाबी में हो सकता है मिनी ऑक्शन :-
इस समय आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन अबू धाबी में आयोजित किया जा सकता है। लेकिन एक और रिपोर्टस से यह भी सामने आ रहा है कि इस बार आईपीएल का ऑक्शन भारत में भी हो सकता है। लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा आईपीएल शेड्यूल को लेकर भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

इसके अलावा आईपीएल के पिछले 2 सीजन का आयोजन भी तो भारत से बाहर ही किया गया था। क्यूंकि आईपीएल 2024 सीजन का ऑक्शन दुबई में हुआ था। जबकि आईपीएल 2025 का ऑक्शन सउदी अरब के जेद्दा में कराया गया था। तभी तो इस बार भी यह खबर सामने आ रही है कि अबकी बार भी इसका आयोजन भारत से बाहर होगा। लेकिन अब देखने वाली बात यहाँ है कि आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन कहां आयोजित किया जाता है।
15 नवंबर तक रिटेंशन लिस्ट सौपेंगी सभी टीमें :-
इसके अलावा आईपीएल 2026 के रिटेंशन लिस्ट जारी करने की अंतिम तारीख 15 नवंबर रखी गई है। वहीं इससे पहले सभी टीमों को अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट देनी होगी। लेकिन इस समय सबसे ज्यादा चर्चा टीमों के बीच ट्रेड को लेकर हो रही है।

क्यूंकि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रवींद्र जडेजा को राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के साथ ट्रेड करना चाहती है। लेकिन अब रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि राजस्थान की टीम CSK से संजू सैमसन के बदले 2 खिलाड़ियों की मांग कर रही है। जिसपर अभी यह मामला अटका हुआ है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

