Ravindra Jadeja for Sanju Samson? CSK and RR in Advanced Trade Talks: IPL 2025 से पहले सबसे बड़ी खबर सामने आई है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच एक हाई-वैल्यू ट्रेड पर बातचीत चल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रविंद्र जडेजा और संजू सैमसन के बीच संभावित स्वैप डील अब सिर्फ अफवाह नहीं रह गई है, बल्कि इस पर गंभीर स्तर पर चर्चा हो रही है। रिपोर्ट के अनुसार यह बातचीत अब एडवांस स्टेज में पहुँच चुकी है।
जडेजा और सैमसन दोनों ही अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए 18 करोड़ रूपये के कॉन्ट्रैक्ट पर हैं। इस कारण यह ट्रेड सीधा संभव दिखाई देता है। लेकिन राजस्थान रॉयल्स की ओर से इस डील पर पूरी सहमति अभी तक नहीं बनी है।
राजस्थान रॉयल्स ने रखी अतिरिक्त खिलाड़ी की मांग
सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान रॉयल्स सिर्फ वन-फॉर-वन ट्रेड पर तैयार नहीं है। टीम मैनेजमेंट की ओर से मांग की जा रही है कि CSK इस सौदे में एक और खिलाड़ी को शामिल करे। बताया जा रहा है कि रॉयल्स की पहली पसंद डेवाल्ड ब्रेविस हैं, जो पिछले सीजन के बीच में CSK से जुड़े थे और अब दुनिया की कई फ्रेंचाइजी लीग्स में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
ब्रेविस ने हाल ही में SA20 लीग में भी रिकॉर्ड बोली हासिल की थी, जहाँ प्रिटोरिया कैपिटल्स ने उन्हें ऊंची कीमत पर खरीदा। दिलचस्प बात यह है कि, CSK की सिस्टर टीम जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स ने इस बोली में हिस्सा लिया था, लेकिन अंत में पीछे हट गई थी। यही वजह है कि CSK अब उन्हें किसी भी हाल में ट्रेड का हिस्सा बनाने को तैयार नहीं है।
“जडेजा ही काफी बड़ा सौदा” – चेन्नई सुपर किंग्स का रुख साफ
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि वे रविंद्र जडेजा के बदले किसी और खिलाड़ी को शामिल नहीं करेंगे। फ्रेंचाइजी का मानना है कि जडेजा जैसे ऑलराउंडर को छोड़ना अपने आप में एक बड़ा फैसला है।
हालांकि, यह भी बताया गया है कि CSK ने जडेजा से इस संभावित ट्रेड पर बातचीत की है और खिलाड़ी को पूरी जानकारी दी गई है। फिलहाल गेंद राजस्थान रॉयल्स के पाले में है और अब अगला कदम उन्हीं को उठाना है।
अन्य फ्रेंचाइजियों से भी संपर्क में हैं रॉयल्स
रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स ने सिर्फ CSK ही नहीं बल्कि अन्य फ्रेंचाइजियों से भी संपर्क साधा है। इनमें सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स शामिल हैं। हालांकि, सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से फिलहाल संजू सैमसन में ज्यादा रुचि नहीं दिखाई गई है।
टीम के पास ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन के रूप में पहले से ही तीन मजबूत ओपनर मौजूद हैं। इसके अलावा फ्रेंचाइजी का इरादा विकेटकीपर-बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को भी बनाए रखने का भी है। इस कारण SRH ट्रेड वार्ता से दूरी बनाए हुए है।
सौदे पर अंतिम फैसला जल्द संभव
इस पूरे मामले की कमान राजस्थान रॉयल्स के ओनर मनोज बडाले के हाथ में है, जो फिलहाल मुंबई में मौजूद हैं और बातचीत को आगे बढ़ा रहे हैं। दूसरी ओर CSK ने फिलहाल अपने रुख में कोई बदलाव नहीं किया है।
अगर दोनों टीमों के बीच सहमति बन जाती है, तो यह IPL इतिहास के सबसे बड़े और सबसे चौंकाने वाले ट्रेड्स में से एक होगा।
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

