आईपीएल 2026 का ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होना है। इस ऑक्शन के लिए सभी फ्रैंचाइज़ी अपने टारगेट प्लेयर्स की लिस्ट तैयार कर रही हैं ताकि अगले साल के लिए अच्छा स्क्वाड तैयार किया जा सके। इस नीलामी के पहले केकेआर के पास सबसे ज्यादा पर्स है और वह पिछली बार की गलतियों से सबक लेना चाहेगी और इस ऑक्शन में मौजूद बड़े खिलाड़ियों को अपनी प्लेइंग इलेवन के कंपोज़िशन को देखते हुए खरीद सकती है। तो चलिए जानते हैं कि कौन से वे 3 खिलाड़ी हैं जिन्हें केकेआर अपनी टीम में शामिल कर सकती है।
आईपीएल ऑक्शन में इन 3 खिलाड़ियों को टारगेट कर सकती है केकेआर
1. कैमरन ग्रीन (Cameron Green)

ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन इस ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं। क्योंकि उनके जैसा और कोई भी खिलाड़ी इस नीलामी में मौजूद नहीं है। यही नहीं, वह काफी रेयर खिलाड़ी भी हैं जो ओपनिंग से लेकर टॉप 7 तक कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं और गेंदबाजी से अहम मौकों पर विकेट चटकाने में महारत हासिल है। उनकी फील्डिंग भी काफी अच्छी है जो मैच को पलटने में मदद कर सकती है।
केकेआर के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने ऑक्शन से पहले संन्यास ले लिया है और उनके पास कोई बैकअप खिलाड़ी नहीं है। ऐसे में कैमरन ग्रीन काफी अच्छा विकल्प हैं। वह रसेल का सेम-टू-सेम बैकअप हैं।
2. माथीसा पथिराना (Matheesa Pathirana)

श्रीलंका के तेज गेंदबाज माथीसा पथिराना को भी चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज कर दिया था। उनका पिछले साल प्रदर्शन काफी खराब रहा था और श्रीलंकाई टीम मैनेजमेंट लगातार उनके एक्शन को चेंज करा रही है, जिससे उनकी प्रभावशीलता कम हो रही है, जिसके चलते सीएसके ने उन्हें रिलीज कर दिया है। कोलकाता की टीम के पास स्पिन गेंदबाजी अटैक तो काफी अच्छा है, लेकिन तेज गेंदबाजी काफी हल्की है।
साल 2024 में मिचेल स्टार्क को केकेआर ने खरीदा था और उन्होंने ट्रॉफी जिताने में भी मदद की थी। इस बार भी वह पथिराना को खरीदकर अपनी तेज गेंदबाजी को और ज्यादा मजबूत करना चाहेंगे। ड्वेन ब्रावो केकेआर की कोचिंग स्टाफ में मौजूद हैं, जो पहले उनके साथ सीएसके में काम कर चुके हैं। ऐसे में वह उन्हें एक बार फिर टीम में शामिल करना चाहेंगे।
3. जेमी स्मिथ (Jamie Smith)

इंग्लैंड के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने पिछले साल अपना नाम ऑक्शन में नहीं डाला था। बीसीसीआई ने नियम निकाला था कि जो भी प्लेयर मेगा ऑक्शन में नाम नहीं डालेगा, वह मिनी ऑक्शन में रजिस्टर नहीं कर सकता है। हालाँकि फ्रैंचाइज़ी अगर चाहती हैं तो वह खिलाड़ी ऑक्शन में नाम डाल सकता है।
जेमी स्मिथ भी ऐसे खिलाड़ी हैं जो ओपन से लेकर नंबर 7 तक कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। वह इंग्लैंड के लिए टी20 क्रिकेट में ओपन करते हैं और टेस्ट में लोअर ऑर्डर में खेलते हैं और दोनों जगह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं। केकेआर को अपनी टीम में विकेटकीपर की तलाश है, क्योंकि उनके पास कोई भी कीपर बल्लेबाज नहीं है। ऐसे में वे जेमी स्मिथ को लेने के लिए अच्छी-खासी रकम दे सकती हैं।

