मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने के बाद KKR के सामने सबसे बड़ा सवाल यही है कि डेथ ओवर्स का जिम्मा अब कौन संभालेगा।
BCCI ने IPL 2026 से पहले Kolkata Knight Riders को बांग्लादेशी तेज गेंदबाज Mustafizur Rahman को रिलीज करने का निर्देश दिया है। यह फैसला भारत और बांग्लादेश के बीच हालिया कूटनीतिक हालात और सुरक्षा कारणों को देखते हुए लिया गया।
मुस्तफिजुर को KKR ने ऑक्शन में 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था और उन्हें डेथ ओवर्स के स्पेशलिस्ट के तौर पर देखा जा रहा था। अब उनके रिलीज होने के बाद फ्रेंचाइजी को मजबूरी में एक नए विदेशी तेज गेंदबाज की तलाश करनी होगी।
बता दें कि, KKR को ऐसे गेंदबाज की जरूरत है जो नई गेंद से भी काम आ सके और डेथ ओवर्स में रन रोकने की काबिलियत रखता हो, क्योंकि ईडन गार्डन्स की पिच पर स्लोअर गेंद, कटर्स और यॉर्कर काफी असरदार रहती हैं।
इसी जरूरत को देखते हुए KKR की नजर अब कुछ अनुभवी और कुछ उभरते विदेशी तेज गेंदबाजों पर जा सकती है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं उन 4 विदेशी गेंदबाजों के बारे में जो IPL 2026 में मुस्तफिजुर रहमान की जगह लेने के प्रबल दावेदार हैं।
ये 4 विदेशी गेंदबाज हैं IPL 2026 में मुस्तफिजुर रहमान की जगह लेने के प्रबल दावेदार
1. अल्ज़ारी जोसेफ (Alzarri Joseph)
वेस्टइंडीज के Alzarri Joseph KKR के लिए सबसे मजबूत विकल्प माने जा रहे हैं। उनकी सबसे बड़ी ताकत गति और बाउंस है। जोसेफ ने हाल के वर्षों में CPL और PSL में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके अलावा, पाकिस्तान की सपाट पिचों पर विकेट लेना दिखाता है कि वह दबाव में गेंदबाजी कर सकते हैं।
अल्जारी जोसेफ इससे पहले भी आईपीएल खेल चुके हैं और मुंबई इंडियंस एवं गुजरात टाइटंस जैसी टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। वह इस लीग के इतिहास में सबसे बढिया गेंदबाजी प्रदर्शन (6/12) करने वाले गेंदबाज भी है, जो उन्होंने MI के लिए डेब्यू मैच में ही किया था। जोसेफ अब तक 168 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 8.79 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 25.7 की औसत से कुल 200 विकेट चटकाए हैं।
2. झाय रिचर्डसन (Jhye Richardson)
ऑस्ट्रेलिया के Jhye Richardson लंबे समय से चोटों से जूझ रहे हैं, लेकिन फिट होने पर वह किसी भी टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं। उनकी पेस और स्विंग पॉवरप्ले और डेथ ओवर्स दोनों में काम आती है। IPL में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन KKR जैसे सेटअप में वह एक नई शुरुआत कर सकते हैं।
29 वर्षीय तेज गेंदबाज रिचर्डसन ने अपने टी20 करियर में अब तक 98 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8.04 की इकॉनमी और 23.10 की औसत से 125 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका सबसे बढ़िया गेंदबाजी प्रदर्शन 4/9 का रहा है।
3. स्पेंसर जॉनसन (Spencer Johnson)
Spencer Johnson पहले भी KKR का हिस्सा रह चुके हैं। IPL 2025 में उन्होंने कुछ मैच खेले थे, लेकिन फिटनेस समस्याओं के कारण ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए। फ्रेंचाइजी उन्हें पहले से जानती है और अगर वह समय पर फिट हो जाते हैं, तो KKR एक बार फिर उन पर भरोसा दिखा सकती है।
30 वर्षीय तेज गेंदबाज जॉनसन ने अपने टी20 करियर में अब तक 71 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7.94 की इकॉनमी और 22.94 की औसत से 85 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका सबसे बढ़िया गेंदबाजी प्रदर्शन 5/26 का रहा है।
4. फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi)
अफगानिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज Fazalhaq Farooqi तेजी से बड़े टूर्नामेंटों में अपनी पहचान बना रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उनके प्रदर्शन ने सभी का ध्यान खींचा था। उनकी स्विंग और नई गेंद से विकेट लेने की क्षमता उन्हें KKR के लिए एक दिलचस्प विकल्प बनाती है।
25 वर्षीय तेज गेंदबाज फारूकी ने अपने टी20 करियर में अब तक 149 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7.45 की इकॉनमी और 21.20 की औसत से 186 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका सबसे बढ़िया गेंदबाजी प्रदर्शन 5/9 का रहा है।
KKR के लिए फैसला आसान नहीं
मुस्तफिजुर रहमान जैसे अनुभवी डेथ ओवर्स गेंदबाज की भरपाई आसान नहीं है। KKR को अब यह तय करना होगा कि वह अनुभव को तरजीह दे या भविष्य को ध्यान में रखकर किसी युवा गेंदबाज पर भरोसा करे।
IPL 2026 से पहले यह फैसला टीम के पूरे सीजन की दिशा तय कर सकता है। आने वाले दिनों में यह साफ हो जाएगा कि KKR किस गेंदबाज को मुस्तफिजुर का विकल्प बनाता है।
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

