5 most expensive overs in IPL history: आईपीएल के हर सीजन में खूब चौके-छक्के लगते हैं, लेकिन कुछ ओवर ऐसे होते हैं जो हमेशा के लिए यादगार बन जाते है। एक ही ओवर में बहुत ज्यादा रन बनना बल्लेबाज की जबरदस्त बल्लेबाजी दिखाता है और मैच की दिशा भी बदल देता है। आईपीएल के इतिहास में कई बार ऐसा हुआ है जब गेंदबाज कुछ नहीं कर पाए और बल्लेबाजों ने नए रिकॉर्ड बना दिए।
ये हैं आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे ओवर के बारे में यह जाने
चैन्नई सुपर किंग्स vs किंग्स इलेवन पंजाब- 30 मई 2014
सुरेश रैना आईपीएल के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। 30 मई 2014 को चेन्नई के लिए खेलते हुए उन्होंने एक ही ओवर में 33 रन बना दिए थे। उनकी तेज बल्लेबाजी और सही टाइमिंग की वजह से टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई थी।
कोलकत्ता नाइट राइडर्स vs किंग्स इलेवन पंजाब- 4 अप्रैल 2010
आईपीएल 2010 में कोलकाता नाइट राइडर्स के मनोज तिवारी ने क्रिस गेल के साथ मिलकर एक ही ओवर में 33 रन बनाए थे। उस ओवर में खूब चौके और छक्के लगे, जिससे मैच का माहौल बदल गया। शुरुआती आईपीएल सीजन का यह पल आज भी याद किया जाता है।
कोलकत्ता नाइट राइडर्स vs मुंबई इंडियंस- 2022
आईपीएल 2022 में इस सूची में एक और हैरान करने वाला नाम जुड़ा। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान पैट कमिंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक ही ओवर में 35 रन बना दिए। पुणे में खेले गए इस मैच में उन्होंने साबित कर दिया कि एक तेज गेंदबाज भी जरूरत पड़ने पर शानदार बल्लेबाजी कर सकता है।
रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर vs कोच्चि टस्कर्स- 8 मई 2011
आईपीएल में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड 37 रन का है। यह पहली बार 8 मई 2011 को क्रिस गेल ने बनाया था। उस समय वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे थे। गेल ने कोच्चि टस्कर्स केरला के गेंदबाज के एक ही ओवर में जोरदार बल्लेबाजी की। उस ओवर में एक नो-बॉल भी थी और गेल ने कई छक्के और चौके लगाए। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया यह मैच आज भी आईपीएल के यादगार मुकाबलों में गिना जाता है।
आरसीबी vs चेन्नई सुपर किंग्स- 25 अप्रैल 2021
करीब दस साल बाद 25 अप्रैल 2021 को यह रिकॉर्ड फिर से बना। इस बार चेन्नई सुपर किंग्स के रविंद्र जडेजा ने आरसीबी के एक गेंदबाज के ओवर में 37 रन बना दिए। मुंबई में खेले गए इस मैच में जडेजा ने लगातार छक्के लगाए और बतया कि वह सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं, बल्कि बल्लेबाजी से भी मैच जिताने का दम रखते हैं।

