Monday, August 18

IPL Records: इस समय आईपीएल 2025 का सीजन खेला जा रहा है। लेकिन क्रिकेट के खेल में कुछ बल्लेबाजों को किसी विशेष टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करना काफी ज्यादा पसंद होता है। वहीं अभी खेली जा रही आईपीएल लीग में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलता है। लेकिन आईपीएल के इतिहास में अब तक चुनिंदा बल्लेबाज ही किसी एक टीम के खिलाफ 50+ की औसत के साथ-साथ 150+ की स्ट्राइक-रेट से रन (कम से कम 500 रन) बनाने में सफल हुए हैं। चलिए आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

1. जोस बटलर :-

इस बार आईपीएल 2025 के सीजन में जोस बटलर गुजरात टाइटंस की तरफ से खेल रहे हैं। वहीं इस विस्फोटक बल्लेबाज को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करना काफी पसंद है।

GT vs MI, Jos Buttler and Sai Sudharsan
GT vs MI, Jos Buttler and Sai Sudharsan/Getty Images

इस बीच उन्होंने बेंगलुरु की टीम के खिलाफ खेली अपनी 16 पारियों में 53.18 की बल्लेबाजी औसत और 158.11 की स्ट्राइक रेट से 585 रन बनाए हैं। इस दौरान हमें उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं। इस बीच RCB की टीम के खिलाफ खेलते हुए उनकी सबसे बड़ी पारी नाबाद 106 रन की आई थी।

आईपीएल 2025 में भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं बटलर :-

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज विकेट कीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने आईपीएल 2025 के सीजन में खेलते हुए अभी तक खेली अपनी 3 पारियों में 83.00 की बल्लेबाजी औसत और 172.91 की स्ट्राइक रेट के साथ 166 रन बनाए हैं। इस बीच अभी तक आईपीएल में उनके स्कोर क्रमशः 73*, 39 और 54 रन रहे हैं।

2. क्रिस गेल :-

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल का बल्ला पंजाब किंग्स की टीम के खिलाफ काफी चलता है। इस टीम के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने अपनी 16 पारियों में 53.13 की औसत और 174.78 की स्ट्राइक रेट के साथ 797 रन बनाए थे।

Chris Gayle
image source via getty images

वहीं इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 117 रन का रहा है। इस बीच हमें उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं। इस दिग्गज बल्लेबाज ने पंजाब किंग्स की टीम के खिलाफ खेलते हुए आईपीएल में 63 चौके और 61 छक्के भी लगाए थे।

3. एबी डिविलियर्स :-

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स का आईपीएल करियर भी काफी शानदार रहा था। इस लीग आईपीएल में उन्होंने 184 मैचों में खेलते हुए 39.71 की बल्लेबाजी औसत के साथ 151.69 की स्ट्राइक रेट के साथ 5,162 रन बनाए थे।

AB de Villiers
image source via getty images

इसके अलावा उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की टीम के खिलाफ भी खेली अपनी 15 पारियों में 57.50 की बल्लेबाजी औसत और 161.06 की स्ट्राइक रेट के साथ 575 रन बनाए थे। इस टीम के खिलाफ उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद रहते हुए 90 रन रहा था। इस दौरान उन्होंने इस टीम के खिलाफ 5 अर्धशतक भी लगाए हैं।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version