Friday, August 15

आईपीएल 2026 सीजन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अपने मेंटर जहीर खान से अलग होने का फैसला कर लिया है। टीम के मालिक संजीव गोयनका ने यह कदम उस समय उठाया है जब आईपीएल 2025 में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वह प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान को आईपीएल 2025 से पहले टीम में जोड़ा गया था, लेकिन एक सीजन के बाद ही दोनों का साथ खत्म होने जा रहा है।

गौतम गंभीर के बाद जहीर की हुई थी एंट्री

गौतम गंभीर के कोलकाता नाइट राइडर्स में लौटने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने जहीर खान को अपने कोचिंग स्टाफ में मेंटर के तौर पर शामिल किया था। इसके साथ ही जहीर ने गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी भी संभाली थी, क्योंकि मोर्ने मोर्कल भारतीय टीम के साथ जुड़ गए थे। लेकिन, टीम के कमजोर गेंदबाजी प्रदर्शन और लगातार चोटिल होते तेज गेंदबाजों के चलते मैनेजमेंट उनकी भूमिका से खुश नहीं दिखा।

टीम की नाकामी का चलते

लखनऊ ने आईपीएल 2025 से पहले एक नई टीम तैयार की थी और ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत को भी खरीदा था। उम्मीदें ऊंची थीं, लेकिन गेंदबाजों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। टीम के ज्यादातर तेज गेंदबाज चोटिल रहे और कोई नया क्वालिटी पेसर तैयार नहीं हो पाया। इस वजह से टीम लीग चरण में सातवें स्थान पर रही, जहां उसे 14 में से सिर्फ 6 मैचों में जीत मिली।

नए दिशा में कदम बढ़ाएगा LSG

सूत्रों के मुताबिक, लखनऊ सुपर जायंट्स अब एक नए मेंटर को लेकर आएंगे, जिसे RPSG ग्रुप की अन्य फ्रेंचाइजियों की निगरानी की बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी। साथ ही, टीम एक नए डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट की भी नियुक्ति करेगी, जो डरबन सुपर जायंट्स और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के साथ जुड़ी गतिविधियों पर नजर रखेंगे।

भरत अरुण को मिला बड़ा रोल

हाल ही में टीम ने पूर्व भारतीय और KKR के गेंदबाजी कोच भरत अरुण को अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल किया है। उन्हें युवा गेंदबाजों की तलाश और उन्हें निखारने की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी जाएगी। KKR के साथ शानदार प्रदर्शन करने वाले भरत अरुण से लखनऊ को भी बेहतर नतीजों की उम्मीद है।

क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version