Test Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेली गई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 अंत में अब 2-2 पर समाप्त हुई है। वहीं इस टेस्ट सीरीज के आखिरी ओवल टेस्ट में जीत के लिए मिले 374 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ने अपनी दूसरी पारी में केवल 367 रन ही बनाए। इसके चलते हुए भारतीय टीम को इस मैच में 6 रन के मामूली अंतर से जीत मिल गई। आइए इंग्लैंड में खेली गई एक सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों के बारे में भी जान लेते हैं।
1. मोहम्मद सिराज :-
इंग्लैंड में खेली गई एक सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में पहले पायदान पर अब भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आ गए हैं। क्यूंकि उन्होंने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में 5 मैचों की 9 पारियों में 32.43 की शानदार गेंदबाजी औसत के साथ कुल 23 विकेट लिए हैं।

इस बीच उन्होंने 2 पारियों में 5 विकेट हॉल भी लिए हैं। इस बीच सबसे दिलचस्प बात यह रही है कि ओवल टेस्ट में उन्होंने कुल 9 विकेट लिए और भारतीय टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई। इसके अलावा किसी भी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में यह उनके द्वारा लिए गए सर्वाधिक विकेट हैं। जबकि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने 50 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए हैं।
2. जसप्रीत बुमराह :-
इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम आता है। क्यूंकि साल 2021-22 में भारतीय टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया था। वहीं तब यह टेस्ट सीरीज भी 2-2 से बराबरी पर समाप्त रही थी।

इसके अलावा उस टेस्ट सीरीज में तब भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जलवा देखने को मिला था। तब इस स्टार तेज गेंदबाज ने 9 पारियों में खेलते हुए 22.47 की शानदार गेंदबाजी औसत के साथ 23 विकेट लिए थे। वहीं उस दौरान उन्होंने 1 पारी में 5 विकेट हॉल भी लिया था।
3. भुवनेश्वर कुमार :-
इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का नाम आता है। वहीं साल 2014 में भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड का दौरा किया था। लेकिन उस समय भारतीय टीम को सीरीज में हार झेलनी पड़ी थी।

क्यूंकि इंग्लैंड की टीम ने उस टेस्ट सीरीज को 3-1 से जीता था। लेकिन तब 5 मैचों की उस सीरीज में भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 26.63 की शानदार गेंदबाजी औसत के साथ कुल 19 विकेट लिए थे। वहीं तब उस सीरीज में उनसे ज्यादा विकेट केवल जेम्स एंडरसन (25) ने लिए थे।
4. इन गेंदबाजों ने एक सीरीज में 18 विकेट लिए :-
साल 2021-22 के इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 33.00 की शानदार गेंदबाजी औसत के साथ कुल 18 विकेट लिए थे। वहीं तब वह एक भी पारी में 5 विकेट हॉल नहीं ले सके थे।

इसके अलावा साल 2018 में भी इंग्लैंड दौरे पर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने 9 पारियों में 24.27 की शानदार गेंदबाजी औसत के साथ कुल 18 विकेट लिए थे। इसके चलते हुए उन्होंने तब लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 5 विकेट हॉल भी लिया था।जबकि पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने भी साल 2007 में इंग्लैंड दौरे पर 18 ही विकेट लिए थे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।