Sunday, August 10

Test cricket: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई है। इसके चलते हुए शुभमन गिल की अगुआई वाली भारतीय टीम ने एजबेस्टन और ओवल टेस्ट को जीता था। इसके अलावा इस एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में भारत की तरफ से 3 बल्लेबाजों ने 500+ रन बनाए थे। आइए इंग्लैंड में खेली गई उन सीरीज के बारे में भी जान लेते हैं जिनमें 3 मेहमान बल्लेबाजों ने 500+ रन बनाए हैं।

1. भारत बनाम इंग्लैंड :-

इस टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कुल 5 मैचों की 10 पारियों में खेलते हुए 75.40 की शानदार बल्लेबाजी औसत के साथ 754 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक भी आए थे।

Shubman Gill
Shubman Gill

उनके अलावा अन्य भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने भी इस टेस्ट सीरीज में खेली 10 पारियों में 53.20 की बल्लेबाजी औसत के साथ 532 रन बनाए थे। इसके अलावा भारत के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी इस पूरी टेस्ट सीरीज में 10 पारियों में 86.00 की बल्लेबाजी औसत के साथ 516 रन बनाए थे। इसमें उनके बल्ले से 1 शतक भी आया था।

2. ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड :-

इस सूचि में दूसरे पायदान पर साल 1989 की ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड सीरीज आती है। उस समय ऑस्ट्रेलिया ने एशेज 1989 में इंग्लैंड को 4-0 से हराया था। तब ऑस्ट्रेलिया टीम की इस जोरदार जीत में मार्क टेलर, डीन जोन्स और स्टीव वॉ ने अहम भूमिका निभाई थी।

Australia cricket team
Australia cricket team

उस समय टेलर ने 11 पारियों में 83.90 की बल्लेबाजी औसत के साथ 839 रन बनाए थे। जबकि उस सीरीज में वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उनके अलावा बल्लेबाज जोन्स ने भी 70.75 की बल्लेबाजी औसत के साथ 566 रन बनाए थे। इसके अलावा स्टीव वॉ ने भी तब 126.50 की बल्लेबाजी औसत के साथ 506 रन बनाए थे।

3. वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड :-

साल 1976 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया था। वहीं उस दौरे पर तब कैरेबियाई बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स, गॉर्डन ग्रीनिज और आर फ्रेडरिक्स ने 500 से अधिक रन बनाए थे।

West Indies cricket team
West Indies cricket team

उस पूरी सीरीज में रिचर्ड्स ने 7 पारियों में 118.42 की बल्लेबाजी औसत के साथ 829 रन बनाए थे। जबकि ग्रीनिज ने भी खेली 10 पारियों में 65.77 की बल्लेबाजी औसत के साथ 592 रन बनाए थे। इसके अलावा फ्रेडरिक्स ने 10 पारियों में 57.44 की बल्लेबाजी औसत से 517 रन बनाए थे।

4. दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड :-

साल 1947 में दक्षिण अफ्रीका टीम के बल्लेबाज डडली नोर्स ने इंग्लैंड का दौरा किया था। तब उन्होंने इसमें 9 पारियों में 69.00 की बल्लेबाजी औसत के साथ 621 रन बनाए थे। उनके अलावा अन्य बल्लेबाज ब्रूस मिचेल ने भी तब 10 पारियों में 66.33 की बल्लेबाजी औसत से 597 रन बनाए थे।

South Africa cricket team
South Africa cricket team

इसके अलावा अन्य अफ्रीकी बल्लेबाज एलन मेलविल ने भी उसी सीरीज में 569 रन बनाए थे। तब दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी इंग्लैंड की टीम ने सीरीज को 3-0 से जीता था।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version