Saturday, August 9

Test cricket: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अभी हाल ही में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी खेली गई थी। तब यह सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त रही थी। इस सीरीज के अंतिम टेस्ट मैचों को जीतने में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की काफी अहम भूमिका रही थी। क्यूंकि इस मैच में उन्होंने कुल 9 विकेट लिए थे। वहीं इस अंतिम टेस्ट मैच की दूसरी पारी के दौरान उन्होंने 5 विकेट भी लिए थे। इसके चलते हुए आइए SENA देशों में जीत में सर्वाधिक 5 विकेट हॉल लेने वाले एशियाई तेज गेंदबाजों के बारे में भी जान लेते हैं।

1. जसप्रीत बुमराह :-

SENA देशों में जीत में सर्वाधिक 5 विकेट हॉल लेने वाले एशियाई तेज गेंदबाजों की सूचि में पहले पायदान पर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम आता है। क्यूंकि उन्होंने अभी तक SENA देशों में कुल 34 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने 21.46 की गेंदबाजी औसत के साथ कुल 159 विकेट लिए हैं।

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

वहीं इस दौरान उन्होंने 11 पारियों में 5 या उससे अधिक विकेट भी लिए हैं। इसके अलावा इनमें से उनके SENA देशों में 5 बार, 5 विकेट हॉल जीत में आए हैं। जबकि उन्होंने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में 2 पारियों में 5 विकेट हॉल भी लिए थे। लेकिन तब भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

2. वसीम अकरम :-

इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का नाम आता है। क्यूंकि उन्होंने भी SENA देशों में खेलते हुए 5 पारियों में 5 विकेट हॉल जीत में लिए थे। इसके अलावा इस पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने SENA देशों में कुल 32 टेस्ट खेले थे।

Wasim Akram
Wasim Akram / Getty Image

इनमें खेलते हुए उन्होंने 24.11 की शानदार गेंदबाजी औसत के साथ 146 विकेट लिए थे। जबकि वह इन देशों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज भी हैं। इसके अलावा उन्होंने SENA देशों में कुल 11 पारियों में 5 विकेट हॉल भी लिए थे।

3. मोहम्मद सिराज :-

इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर अब भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आ गए हैं। इसके चलते हुए उन्होंने अब SENA देशों में 4 पारियों में 5 विकेट हॉल जीत में ले लिए हैं। क्यूंकि उनके SENA देशों में 4 पारियों में 5 विकेट हॉल जीत में आए हैं। इसके अलावा उन्होंने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में एजबेस्टन टेस्ट और ओवल टेस्ट में 5 विकेट हॉल लेने में सफलता हासिल की थी।

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

जबकि SENA देशों में खेलते हुए उन्होंने 23 मैचों में 31.04 की शानदार गेंदबाजी औसत के साथ 91 विकेट लिए हैं। इसके चलते हुए वह इंग्लैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में 1-1 बार 5 विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे हैं। जबकि उन्होंने न्यूजीलैंड में कभी भी टेस्ट मैच नहीं खेला है।

4. इन एशियाई तेज गेंदबाजों ने लिए 3-3 पारियों में 5 विकेट हॉल :-

इस लिस्ट में चौथे पायदान पर संयुक्त रूप से तीन पाकिस्तानी गेंदबाजों का नाम आता है। इसमें पाकिस्तान के वकार यूनिस, शोएब अख्तर और इमरान खान का नाम आता है। क्यूंकि इन तीनों ही पाकिस्तानी गेंदबाजों ने SENA देशों में 3 पारियों में 5 विकेट हॉल जीत में लिए थे।

Waqar Younis
image source vis getty images

इसके चलते हुए वकार ने SENA देशों में 29.15 की गेंदबाजी औसत के साथ 113 विकेट लिए थे। जबकि अख्तर ने इन देशों में 30.12 की गेंदबाजी औसत के साथ 39 विकेट लिए थे। इसके अलावा पूर्व दिग्गज गेंदबाज इमरान खान ने भी SENA देशों में 26.55 की गेंदबाजी औसत से 109 विकेट लिए थे।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version