Sunday, August 10

T20 cricket: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने टी-20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। क्यूंकि अब वह टी-20 क्रिकेट में 650 विकेट लेने वाले विश्व के पहले गेंदबाज बन गए हैं। इस समय विश्व भर की तमाम टी-20 लीग में हिस्सा लेने वाले अफगानी अनुभवी लेग स्पिनर ने ‘द हंड्रेड‘ टूर्नामेंट के पहले मैच के दौरान यह कीर्तिमान स्थापित किया है। वहीं अब ऐसे में आइए टी-20 क्रिकेट के इतिहास में 550 से अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में भी जान लेते हैं।

1. राशिद खान :-

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान दुनिया भर की क्रिकेट लीग में हिस्सा लेते हैं। इस समय वह ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। इसमें खेलते हुए उन्होंने अपने टी-20 करियर के 482वें मैच के दौरान 650 विकेट का आंकड़ा भी छू लिया है। इसकी अलावा वह अपने इस बेमिसाल टी20 करियर में 4 पारियों में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी कर चुके हैं।

Rashid Khan
Rashid Khan/Getty Images

इस बीच सबसे दिलचस्प बात यह है कि उनकी इकॉनमी रेट 7 से कम है। इसके अलावा यहां पर हम आपको बता देना चाहते हैं कि राशिद खान ने साल 2015 में अपना पहला टी-20 मैच खेला था। जबकि वह अभी तक अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 150 से अधिक विकेट भी ले चुके हैं। वहीं इस फॉर्मेट में वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज हैं।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज हैं राशिद :-

Rashid Khan
Rashid Khan

इसके अलावा टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउथी के नाम पर हैं। इसके चलते हुए वह उनके बाद दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। उन्होंने 96 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में खेलते हुए 13.80 की शानदार गेंदबाजी औसत से 161 विकेट लिए हैं। इसके अलावा कीवी तेज गेंदबाज ने 126 मैचों में 22.38 की गेंदबाजी औसत से 164 विकेट लिए हैं।

2. ड्वेन ब्रावो :-

Dwayne Bravo
Dwayne Bravo

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ड्वेन ब्रावो ने टी-20 क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है। वहीं वह डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने अपने बेमिसाल टी-20 क्रिकेट करियर में अभी तक कुल 582 मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने 24.40 की गेंदबाजी औसत और 8.26 की इकॉनमी रेट के साथ 631 विकेट लिए हैं। इसके अलावा वह इस दौरान 2 पारियों में 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं।

3. सुनील नरेन :-

Sunil Narine
Sunil Narine

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन टी-20 क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। इसके अलावा उन्होंने अभी तक 554 मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने 21.94 की गेंदबाजी औसत और 6.17 की इकॉनमी रेट के साथ 589 विकेट भी लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने वेस्टइंडीज की टीम के लिए आखिरी टी-20 मैच अगस्त 2019 में खेला था। जबकि उन्होंने वेस्टइंडीज की टीम के लिए 51 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने 21.25 की गेंदबाजी औसत से 52 विकेट भी लिए हैं।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version