7 Richest Indian Cricketers: भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि जुनून है। यहां खिलाड़ियों को भगवान की तरह पूजा जाता है और यही प्यार उन्हें न सिर्फ लोकप्रियता बल्कि अपार दौलत भी दिलाता है। क्रिकेटर्स की ब्रांड वैल्यू इतनी ज़्यादा है कि बड़े-बड़े ब्रांड्स उन्हें अपने प्रचार का चेहरा बनाना चाहते हैं।
टेस्ट क्रिकेट के कुछ दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने खेल के ज़रिए करोड़ों की संपत्ति बनाई है। इनकी कमाई सिर्फ मैच फीस और कॉन्ट्रैक्ट से नहीं, बल्कि विज्ञापन, बिज़नेस और निवेश से भी होती है। आइए जानते हैं भारत के 7 सबसे अमीर क्रिकेटर्स के बारे में और कैसे इन्होंने कमाई का इतना बड़ा साम्राज्य खड़ा किया।
2025 में 7 सबसे अमीर भारतीय क्रिकेटरों की लिस्ट
7. गौतम गंभीर – लगभग 2,810 करोड़ रूपये
गौतम गंभीर न सिर्फ क्रिकेट के मैदान में बल्कि सामाजिक क्षेत्र में भी काफी एक्टिव रहे हैं। रिटायरमेंट के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा और सांसद बने। इसके साथ-साथ वो क्रिकेट कमेंट्री और टीवी डिबेट्स में भी शामिल होते हैं।
गंभीर की ब्रांड वैल्यू उनकी ईमानदारी और स्पष्ट विचारों के कारण बनी हुई है। इसके अलावा उनके पास दिल्ली और नोएडा में कई प्रॉपर्टीज़ हैं।
6. युवराज सिंह – लगभग 3,070 करोड़ रूपये
युवराज सिंह की फैन फॉलोइंग भारत में आज भी जबरदस्त है। 2011 वर्ल्ड कप के हीरो ने अपनी लोकप्रियता को बिज़नेस में बदल दिया। युवराज ने ‘YouWeCan’ फाउंडेशन के ज़रिए सोशल वर्क किया और साथ ही कई स्टार्टअप्स में निवेश भी किया।
उनकी लाइफस्टाइल ब्रांड और फैशन लाइन से भी कमाई होती है। इसके अलावा वो कई इवेंट्स, विज्ञापनों और डिजिटल ब्रांड्स से भी जुड़े हुए हैं।
5. वीरेंद्र सहवाग – लगभग 3,950 करोड़ रूपये
वीरेंद्र सहवाग अपने आक्रामक खेल के लिए मशहूर रहे हैं, लेकिन रिटायरमेंट के बाद उन्होंने डिजिटल मीडिया और विज्ञापन से अच्छी कमाई की। सहवाग की सोशल मीडिया पर भी अच्छी पकड़ है और वो एक निजी स्कूल चलाते हैं।
इसके अलावा वो क्रिकेट कॉमेंट्री और एक्सपर्ट पैनल में भी शामिल रहते हैं। उन्होंने खुद की स्पोर्ट्स वेयर लाइन भी शुरू की है, जिससे उनकी इनकम में और इज़ाफा हुआ है।
4. सौरव गांगुली – लगभग 7,460 करोड़ रूपये
सौरव गांगुली ने कप्तानी के ज़रिए भारतीय क्रिकेट को नई दिशा दी और मैदान से बाहर भी उन्होंने अपने नाम का खूब फायदा उठाया। गांगुली ने विज्ञापन, कमेंट्री, और हाल ही में बीसीसीआई अध्यक्ष रहते हुए काफी कमाई की।
इसके अलावा वो कई ब्रांड्स के प्रचारक भी हैं और बांग्ला टीवी इंडस्ट्री में भी एक्टिव हैं। उनका रियल एस्टेट पोर्टफोलियो भी मजबूत है, जिससे उनकी नेटवर्थ में इज़ाफा हुआ है।
3. एमएस धोनी – लगभग 10,540 करोड़ रूपये
एमएस धोनी का नाम सिर्फ कप्तानी और शांत स्वभाव के लिए नहीं, बल्कि बेजोड़ ब्रांड वैल्यू के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने क्रिकेट के साथ-साथ विज्ञापन, बिज़नेस और आईपीएल टीम से भी अच्छी कमाई की है। धोनी को भारत में सबसे ज़्यादा विज्ञापन करने वाले खिलाड़ियों में गिना जाता है।
वो कई ब्रांड्स के मालिक भी हैं और कुछ स्टार्टअप्स में उनकी हिस्सेदारी है। उनके पास खुद का प्राइवेट जेट और लग्ज़री कार कलेक्शन भी है, जो उनकी शान और संपन्नता को दर्शाता है।
2. विराट कोहली – लगभग 11,160 करोड़ रूपये
विराट कोहली आज की पीढ़ी के सबसे चर्चित और अमीर क्रिकेटर हैं। 36 वर्षीय कोहली ने 123 टेस्ट खेले और अपने खेल के साथ-साथ ब्रांड वैल्यू भी जबरदस्त बनाई। बीसीसीआई और आईपीएल से मोटी कमाई करने के अलावा उनकी प्यूमा, एमआरएफ और ऑडी जैसे ब्रांड्स से डील है।
एमआरएफ के साथ उनकी बैट डील करीब 100 करोड़ रुपये की बताई जाती है। सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उनके 250 मिलियन से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं, जिससे वो हर पोस्ट के लाखों रुपये कमाते हैं।
1. सचिन तेंदुलकर – लगभग 14,930 करोड़ रूपये
सचिन तेंदुलकर भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं। 52 साल के सचिन ने 200 टेस्ट मैच खेले और अपने करियर में रिकॉर्डतोड़ कमाई की। बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट, मैच फीस और शुरुआती आईपीएल कमाई के अलावा उन्होंने विज्ञापन से भी मोटी कमाई की।
रिटायरमेंट के बाद उन्होंने रेस्टोरेंट्स, टेक स्टार्टअप्स और स्पोर्ट्स टीमों में निवेश किया। उनका नाम रियल एस्टेट सेक्टर में भी है, जहां उनके पास भारत में कई लग्ज़री प्रॉपर्टीज़ हैं।
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।