मंगेश यादव को जहां RCB से बड़ी बोली मिली, वहीं वह अब भी MP के लिए मैच जीतने को अपनी पहली प्राथमिकता मानते हैं।
IPL 2026 ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मध्य प्रदेश के युवा ऑलराउंडर मंगेश यादव को 5.2 करोड़ में अपनी टीम का हिस्सा बनाया। बोली लगने के तुरंत बाद मंगेश यादव ने अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि एक से ज्यादा टीम उनके पीछे जाएगी।
उन्हें उम्मीद तो थी कि कोई एक फ्रेंचाइजी दिलचस्पी दिखाएगी, लेकिन चार टीमों के बीच बिडिंग वार ने उन्हें चौंका दिया और यह पल उनके लिए यादगार बन गया। उन्होंने इस अनुभव को अब तक के अपने करियर का सबसे बड़ा मोड़ बताते हुए कहा कि इससे जिम्मेदारी और मेहनत दोनों बढ़ गई हैं।
मंगेश यादव के मुताबिक ऑक्शन के बाद उनके फोन पर पहले से कहीं ज्यादा कॉल आने लगीं और लोगों की उम्मीदें भी तेजी से बढ़ीं। उन्होंने कहा कि यह सब अच्छे पल हैं, लेकिन इन सबके बीच भी जमीन से जुड़े रहना और ध्यान अपने खेल पर रखना उनकी प्राथमिकता है। मंगेश का मानना है कि सफल होने के लिए चमक-दमक से ज्यादा अनुशासन की जरूरत होती है और यही सोच उन्हें आगे ले जाएगी।
MP के लिए मैच जीतना पहली प्राथमिकता, IPL की चमक के बीच भी फोकस बरकरार
मंगेश यादव ने साफ तौर पर कहा कि उन्होंने खुद को कई बार RCB की जर्सी में रन-अप लेते हुए और विकेट चटकाते हुए सोचा है, लेकिन उन्होंने उसी के साथ MP के लिए मैच जीतने के सपने भी देखे हैं। उनका मानना है कि भले ही IPL ने उन्हें पहचान और बड़ा प्लेटफॉर्म दिया है, लेकिन घरेलू क्रिकेट से जुड़ा रहना और विजय हजारे ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में लगातार प्रदर्शन करना ही असली परीक्षा है।
उन्होंने यह भी बताया कि उनके करियर में बड़े भाईयों जैसी भूमिका राजत पाटीदार, वेंकटेश अय्यर और पूर्व तेज गेंदबाज आनंद राजन ने निभाई है। इन लोगों की सलाह से उन्हें खेल के साथ-साथ मानसिक मजबूती भी मिलती है। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि अब पिता से पैसे मांगने की जरूरत नहीं पड़ना उनके लिए अपनी मेहनत का पहला इनाम है और आगे वह सिर्फ इतना चाहते हैं कि उनके माता-पिता गर्व महसूस करते रहें।
RCB का ऑक्शन प्रदर्शन, नए चेहरों के साथ खिताब बचाने की चुनौती
पिछले सीजन में पहला IPL खिताब जीतने के बाद अब RCB का लक्ष्य अपनी टीम को मजबूत रखते हुए टाइटल का बचाव करना है। ऑक्शन में उनका पहला बड़ा साइनिंग वेंकटेश अय्यर रहे, जिन्हें उन्होंने 7 करोड़ में खरीदा। इस बोली के दौरान RCB ने कोलकाता नाइट राइडर्स को पीछे छोड़ा और वेंकटेश को टीम में शामिल किया, जिन्होंने IPL में 1468 रन बनाकर खुद को एक भरोसेमंद ऑलराउंडर साबित किया है।
RCB की टीम ने पिछले सीजन की तरह इस बार ज्यादा बदलाव नहीं किए और अपने मुख्य कोर को साथ रखा है। हालांकि तेज गेंदबाजी उनका एक कमजोर हिस्सा नजर आ रहा है क्योंकि जोश हेजलवुड इस समय चोट से जूझ रहे हैं और यश दयाल पिछले IPL के बाद से पेशेवर क्रिकेट नहीं खेले हैं। ऐसे में मंगेश यादव जैसे युवा प्रतिभाशाली गेंदबाज टीम के लिए एक नई उम्मीद बन सकते हैं और उनके प्रदर्शन पर सभी निगाहें रहेंगी।
RCB का अपडेटेड स्क्वाड
विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, जैकब बेथेल, भुवनेश्वर कुमार, वेंकटेश अय्यर, टिम डेविड, फिल सॉल्ट, रोमारियो शेफर्ड, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, यश दयाल, सुयश शर्मा, रसिख डार, स्वप्निल सिंह, अभिनंदन सिंह, जैकब डफी, मंगेश यादव, सात्विक देशवाल, जॉर्डन कॉक्स, विहान मल्होत्रा, कनिष्क चौहान।
RCB में 5.2 करोड़ में शामिल होना मंगेश यादव के करियर की एक बड़ी उपलब्धि है, लेकिन उनके विचार और लक्ष्य साफ हैं। IPL भले ही बड़ा मंच है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में निरंतर प्रदर्शन ही उन्हें मजबूत बनाएगा। RCB को इस सीजन में तेज गेंदबाजी विकल्पों की कमी से निपटना होगा और ऐसे में मंगेश जैसे युवा गेंदबाज के लिए यह खुद को साबित करने का सही मौका है।
IPL 2026 से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

