चेन्नई सुपर किंग्स के युवा बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस ने गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में ज़बरदस्त तूफानी पारी खेली और महज़ 19 गेंदों में अर्धशतक जड़कर सभी को एबी डीविलियर्स की याद दिला दी। ब्रेविस को “बेबी एबीडी” कहा जाता है और इस बार उन्होंने अपने इस नाम को पूरी तरह साबित कर दिखाया। दिलचस्प बात यह रही कि जैसे ही ब्रेविस ने अर्धशतक पूरा किया, डगआउट में बैठे एमएस धोनी के चेहरे पर मुस्कान दिखी और वो ताली बजाते नज़र आए।
डेवाल्ड ब्रेविस की 19 गेंदों में फिफ्टी, सीएसके के इतिहास में दूसरी सबसे तेज़

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मुक़ाबले में ब्रेविस ने 19 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जो चेन्नई सुपर किंग्स के इतिहास की दूसरी सबसे तेज़ फिफ्टी रही। इससे पहले सुरेश रैना ने 2014 में पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ 16 गेंदों में अर्धशतक बनाया था।
धोनी की प्रतिक्रिया बनी चर्चा का विषय
मैदान पर एमएस धोनी को भावनाएं ज़ाहिर करते कम ही देखा जाता है, लेकिन जैसे ही ब्रेविस ने मोहम्मद सिराज के ओवर में दो छक्के और एक चौका जड़कर अर्धशतक पूरा किया, धोनी डगआउट में खड़े होकर ताली बजाते दिखे। उनका यह लम्हा अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
Captain MS Dhoni appreciating Dewald Brevis’ fifty. ❤️#Brevis #Dhoni #CSKvsGT #Thala pic.twitter.com/CkYM223y6l
— MSDhoni 🇮🇳 (@cryptoHolder09) May 25, 2025
57 रनों की विस्फोटक पारी, सीएसके का स्कोर पहुंचा 231
ब्रेविस ने 23 गेंदों में 57 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे। इस तूफानी पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 231 रन बनाए। यह टीम का आईपीएल इतिहास में चौथा सबसे बड़ा स्कोर है।
कॉनवे और आयुष म्हात्रे ने दी मजबूत शुरुआत
इससे पहले डेवोन कॉनवे ने 35 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली, जबकि आयुष म्हात्रे ने 17 गेंदों में 34 रन बनाकर सीएसके को तेज़ शुरुआत दी। दोनों ने पारी की नींव मज़बूत की, जिसे ब्रेविस ने विस्फोटक अंदाज़ में अंजाम तक पहुँचाया।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।