IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन की तैयारियां अभी से ही शुरू हो चुकी हैं। क्यूंकि इसके अगले सीजन के लिए सभी खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट भी बहुत जल्द ही सामने आ जाएगी। लेकिन इस बीच अब चेन्नई सुपर किंग्स के सभी फैंस के मन में यह सवाल भी चल रहा है कि उनके फेवरेट महेंद्र सिंह धोनी इस अपकमिंग सीजन में खेलने वाले है कि नहीं। इसके बाद अब इस मामले में CSK के CEO का बयान सामने आया है। उन्होंने यहाँ बताया है कि माही आईपीएल 2026 में खेलने वाले हैं।
IPL 2026 में खेलते दिखाई देंगे धोनी :-
इस बीच अब आईपीएल 2026 के सीजन से पहले एक बार फिर सवालों का बवंडर उठ गया है कि क्या इस अपकमिंग सीजन में महेंद्र सिंह धोनी खेलते दिखेंगे या नहीं? क्या माही संन्यास लेने का प्लान तो नहीं बना रहे? लेकिन अब इन बातों पर फुल स्टॉप लग गया है। क्यूंकि इस बीच अब सीएसके के सीईओ ने यह कंफर्म कर दिया कि महेंद्र सिंह धोनी अगले सीजन में खेलते नजर आने वाले हैं।

इसके बाद सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने बताया है कि एमएस धोनी ने पर्सनली मुझे जानकारी दी है कि वह अगले सीजन उपलब्ध रहने वाले हैं। क्यूंकि एमएस ने हमसे बात करते हुए कहा है कि वह अगले सीजन के लिए उपलब्ध रहने वाले हैं।
ऐसे रहे हैं धोनी के आईपीएल आंकड़े :-
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को अभी तक 5 आईपीएल ट्रॉफी जिता चुके हैं। इस समय वह इस टीम की रीढ़ हैं। क्यूंकि उनके इर्द-गिर्द ही पूरी टीम बनी हुई है। इस बीच अगर उनके आकड़ों की बात करे तो उन्होंने अभी तक कुल 278 आईपीएल मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने 38.3 के शानदार बल्लेबाजी औसत और 137.46 की स्ट्राइक रेट से 5439 रन बनाए हैं।

इस दौरान खेलते हुए उनके बल्ले से अभी तक 24 अर्धशतक भी आए हैं। इसके अलावा वह आईपीएल में खेलते हुए 100 बार नाबाद भी लौटे हैं। इस लीग में उनके बल्ले से अभी तक 375 चौके और 264 छक्के भी आए हैं। लेकिन फिर भी आईपीएल 2025 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। क्यूंकि उस सीजन में चेन्नई की टीम ने 14 मैचों में से केवल 4 ही मैचों में जीत हासिल की थी। जबकि इस दौरान चेन्नई की टीम को 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। इसके चलते हुए पिछले सीजन में चेन्नई 8 अंकों के साथ अंक तालिका में नंबर-10 पर रही थी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

