IPL 2026: इस बार आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन अबू धाबी में बीते मंगलवार 16 दिसंबर को हुआ था। वहीं इस बार संपन्न हुए आईपीएल के मिनी ऑक्शन में पंजाब किंग्स की टीम ने भी अपनी जरूरत के हिसाब से ही सभी खिलाड़ियों पर अपना दांव लगाया है। लेकिन इससे पहले पंजाब किंग्स की टीम ने इस बार अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया था।
इसके चलते हुए इस बार पंजाब की टीम ने मिनी ऑक्शन में केवल 8 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। वहीं इस बार हुए मिनी ऑक्शन में PBKS की टीम ने अपने दोनों विदेशी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के ही खरीदें हैं। आइए आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन के बाद PBKS की टीम पर भी एक नजर डाल लेते हैं।
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में ऐसा रहा है PBKS टीम का सफर :-
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में पंजाब किंग्स की टीम ने इस बार ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के गेंदबाज ड्वारशुइस को 4.40 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन इस बार उनका बेस प्राइस केवल 1 करोड़ रुपये ही था। वहीं इससे पहले यह खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स टीम के दल का हिस्सा भी रह चुका है।

लेकिन तब उनको इस टीम की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला था। इसके अलावा उन्होंने अभी तक 175 टी-20 मुकाबलों में खेलते हुए 23.35 की गेंदबाजी औसत और 8.36 की इकॉनमी रेट के साथ 220 विकेट हासिल किए हैं। जबकि इस दौरान खेलते हुए उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है।
मिनी ऑक्शन 2026 के बाद PBKS के पर्स में बचे हैं 3.5 करोड़ रुपये :-
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन के जरिए अब पंजाब किंग्स की टीम ने अपने दल में अधिकतम 25 खिलाड़ियों को शामिल कर लिया है। अपना दल पूरा करने के बाद भी अभी इस टीम के पर्स में 3.5 करोड़ रुपये शेष बचे हैं।
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन के बाद ऐसा है PBKS का पूरा दल :-
PBKS टीम द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी : अर्शदीप सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, हरनूर पन्नू, हरप्रीत बराड़, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्को जानसन, मार्कस स्टोइनिस, मिच ओवेन, मुशीर खान, नेहल वढेरा, प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, पायला अविनाश, शशांक सिंह, श्रेयस अय्यर, सूर्यांश शेडगे, विष्णु विनोद, विशक विजयकुमार, जेवियर बार्टलेट, यश ठाकुर, युजवेंद्र चहल।
PBKS की टीम ने नीलामी में खरीदे खिलाड़ी : कूपर कॉनली (3 करोड़), प्रवीण दुबे (30 लाख), विशाल निषाद (30 लाख) और बेन ड्वार्शुइस (4.40 करोड़)
आईपीएल 2026 के सीजन में ऐसी हो सकती है बेस्ट प्लेइंग इलेवन :-

आईपीएल 2026 के आगामी सीजन में इस बार भी पंजाब किंग्स टीम की तरफ से प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह पारी की फिर शुरुआत करते हुए दिखाई दे सकते हैं। जबकि इस बार तेज गेंदबाजी की अगुआई अर्शदीप सिंह करते हुए दिखाई देंगे। जबकि स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा एक बार फिर से युजवेंद्र चहल के ऊपर ही रहने वाला है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कूपर कॉनली को यह टीम इस बार इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकती है।
PBKS टीम की बेस्ट प्लेइंग इलेवन : प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, हरप्रीत बरार, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।
IPL 2025 में उपविजेता रही थी PBKS की टीम :-
पंजाब किंग्स की टीम ने IPL 2025 के सीजन में अपने 4 मुकाबलों में से 3 में जीत दर्ज करते हुए काफी शानदार शुरुआत की थी। इसके बाद इस टीम ने बाकी 10 में से 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की थी। जबकि इस बीच उनका एक मैच बेनतीजा भी रहा था। पिछले सीजन के लीग चरण में इस टीम ने अपने 14 में से 9 मैच जीते थे। इसके बाद पंजाब किंग्स की टीम को क्वालीफायर-1 में आरसीबी की टीम के खिलाफ हार मिली थी।

लेकिन इसके बाद पंजाब की टीम ने क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। वहीं इसके बाद आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स की टीम को एक बार फिर से RCB की टीम से हार का सामना करना पड़ा था। उस सीजन में यह टीम आईपीएल की उपविजेता रही थी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

