IPL 2025 के क्वालिफायर 2 मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के लिए यह मुक़ाबला काफी अहम है, क्योंकि वह इस मुकाबले में जीत हासिल करके फाइनल तक का सफर तय कर लेंगे।
PBKS vs MI: कप्तानों ने क्या कहा?
पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि पिच कल कवर में थी और आसमान थोड़ा बादली है, ऐसे में पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने टीम की ऊर्जा और सकारात्मकता पर भरोसा जताते हुए कहा कि खिलाड़ी पूरी तरह तरोताज़ा हैं और लक्ष्य सिर्फ जीत हासिल करना है।
वहीं, मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी कहा कि वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी ही करना चाहते थे। उन्होंने पिच को बेहद फ्लैट और बल्लेबाज़ों के लिए मददगार बताया। हार्दिक ने स्वीकार किया कि पिछला मैच थकाऊ था, लेकिन टीम ने जल्दी रिकवरी कर ली है और वह मुकाबले के लिए तैयार हैं। उन्होंने जानकारी दी कि चोटिल रिचर्ड ग्लीसन की जगह रीस टॉप्ली को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
बल्लेबाज़ों के लिए आदर्श पिच, 200+ स्कोर की उम्मीद
पिच रिपोर्ट में पूर्व क्रिकेटर मुरली कार्तिक और माइकल क्लार्क ने बताया कि मुकाबले के लिए पिच नंबर 7 का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो बल्लेबाज़ों के लिए आदर्श मानी जाती है। उन्होंने कहा कि यह पिच बेहद सपाट, सख्त और रन बनाने के लिए शानदार है। मैदान के आयाम भी बल्लेबाज़ों के पक्ष में हैं, जहां स्क्वेयर बाउंड्री 61 और 67 मीटर है, जबकि सीधे शॉट के लिए दूरी 73 मीटर है। इस पिच पर औसतन स्कोर 224 रन के आसपास रहा है।
रिपोर्ट में साफ तौर पर बताया गया कि गेंदबाज़ों के लिए यह रात कठिन होगी। सिर्फ यॉर्कर, धीमी गेंद और सटीक रणनीति से ही विकेट निकाले जा सकते हैं। ऐसे में गेंदबाज़ों के लिए अपनी योजनाओं पर सटीक अमल करना बेहद ज़रूरी होगा।
PBKS vs MI: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और इम्पैक्ट सब्सटीट्यूट्स
पंजाब किंग्स की प्लेइंग XI: प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरज़ई, काइल जैमिसन, विजयकुमार विशक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
इम्पैक्ट सब्स: प्रभसिमरन सिंह, प्रवीण दुबे, सुर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, बराड़
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सैंटनर, राज बावा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, रीस टॉप्ली
इम्पैक्ट सब्स: अश्विनी कुमार, कृष्णन श्रीजित, रघु शर्मा, रॉबिन मिंज, बेवन जैकब्स
अहम मुकाबले में दोनों टीमों के इरादे मज़बूत
यह मैच दोनों टीमों के लिए ‘करो या मरो’ जैसा है। विजेता टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी जहां उसका सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। पंजाब किंग्स इस सीज़न में लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हुए यहां तक पहुंची है, जबकि मुंबई इंडियंस ने उतार-चढ़ाव भरे सफर के बावजूद दमदार वापसी की है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

