आईपीएल इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) सबसे चर्चित टीमों में से एक रही है। पहले विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से सजी इस टीम ने कई बार शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन ट्रॉफी जीतने का सपना अब तक अधूरा ही रहा। आईपीएल 2025 में एक बार फिर RCB ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
RCB अब तक कितनी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अब तक कुल चार बार आईपीएल फाइनल में पहुंची है, जिसमें से वह तीन बार खिताब जीतने से चूक गई है। हालांकि, इस बार यानी आईपीएल 2025 के फाइनल में उन्हें एक इतिहास बदलने का और मौका मिला है। आइए जानते हैं कि RCB ने किन-किन सीज़न में फाइनल में जगह बनाई और वहाँ उनका प्रदर्शन कैसा रहा।
RCB का आईपीएल के फाइनल मैचों में कैसा रहा है प्रदर्शन
1. IPL 2009 फाइनल – डेक्कन चार्जर्स से हार
आईपीएल 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी। उस सीज़न में अनिल कुंबले की कप्तानी में टीम ने शानदार वापसी करते हुए सेमीफाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था।
फाइनल मुकाबले में उनका सामना डेक्कन चार्जर्स से हुआ था। यह मुकाबला जोहान्सबर्ग में खेला गया, जहां RCB ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए डेक्कन को 143 रनों पर रोक दिया था। लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु की बल्लेबाज़ी डगमगा गई और टीम 137 रन ही बना सकी। महज 6 रनों से मिली यह हार RCB फैंस के लिए बहुत निराशाजनक रही थी।
2. IPL 2011 फाइनल – चेन्नई सुपर किंग्स से हार
2009 के बाद 2011 में विराट कोहली और क्रिस गेल की जोड़ी ने आईपीएल में धूम मचा दी थी। क्रिस गेल उस सीज़न में ऑरेंज कैप विजेता रहे थे और उनकी विस्फोटक बल्लेबाज़ी ने RCB को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।
आईपीएल 2009 का फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चेन्नई में खेला गया। इस बार RCB की गेंदबाज़ी चेन्नई के खिलाफ बेबस दिखी और एमएस धोनी की टीम ने 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में RCB की टीम केवल 147 रन ही बना सकी और मुकाबला 58 रनों से हार गई। यह आरसीबी की फाइनल मैचों में लगातार दूसरी हार थी।
3. IPL 2016 फाइनल – सनराइजर्स हैदराबाद से हार
आईपीएल 2016 का सीज़न रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अब तक का सबसे रोमांचक रहा। उस सीज़न कप्तान विराट कोहली ने 4 शतकों के साथ 973 रन बनाए थे, जो किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा एक सीज़न में सबसे ज़्यादा रनों और संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड भी है।
उस सीजन आरसीबी ने एलिमिनेटर और क्वालिफायर 1 मुकाबले में सुरेश रैना की कप्तानी वाली नई टीम गुजरात लायंस के खिलाफ जीत दर्ज करके फाइनल में एंट्री ली थी, जहां उनका सामना सनराइज़र्स हैदराबाद से हुआ। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में सनराइज़र्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 208 रन बनाए थे। RCB ने भी जवाब में शानदार शुरुआत की और विराट-गेल ने पारी को तेज़ी से आगे बढ़ाया, लेकिन मिडिल ऑर्डर में गिरते विकेटों के चलते टीम 200 रन ही बना सकी और 8 रन से मैच गंवा बैठी। यह तीसरी बार था जब आरसीबी फाइनल में पहुंचकर खिताब जीतने से चूक गई थी।
4. IPL 2025 – चौथी बार फाइनल में एंट्री
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शानदार प्रदर्शन किया और घर से बाहर अपने सभी मुकाबले जीते। प्लेऑफ में जगह बनाने के बाद उन्होंने क्वालिफायर 1 मुकाबले में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर सीधे फाइनल का टिकट कटा लिया। इस मुकाबले में सुयश शर्मा, जोश हैजलवुड और यश दयाल की शानदार गेंदबाजी के चलते PBKS सिर्फ 101 रन ही बना सकी और RCB ने 10 ओवरों में यह मैच जीत लिया।
अब RCB चौथी बार फाइनल में है, लेकिन खिताब जीतने के लिए उन्हें क्वालिफायर-2 की विजेता टीम से भिड़ना होगा। यह टीम पंजाब किंग्स और एलिमिनेटर मुकाबले की विजेता (गुजरात टाइटंस या मुंबई इंडियंस) में से कोई एक होगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि RCB इस बार फाइनल मुकाबले में अपने खिताबी सूखे को खत्म कर पाएगी या नहीं!
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।