आईपीएल 2025 का सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए ऐतिहासिक रहा। इस टीम ने 17 साल के लंबे इंतजार के बाद पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की। 3 जून 2025 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मुकाबले में RCB ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की इस खिताबी जीत में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम को सफलता दिलाई। हालांकि, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्हें मौके तो मिले, लेकिन वे अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर सके। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि RCB टीम मैनेजमेंट अगले सीजन से पहले इन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है। आइए नजर डालते हैं उन 5 खिलाड़ियों पर जिन्हें RCB आईपीएल 2026 में रिलीज कर सकती है।
IPL 2026 में इन पांच बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है RCB
5. लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi)
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने RCB के लिए दो मैच खेले, जिसमें उन्होंने चार विकेट चटकाए। लेकिन उनकी इकॉनमी रेट 10.12 रही जो टी20 क्रिकेट के लिहाज से काफी महंगी मानी जाती है। इसके अलावा वह अपनी नेशनल ड्यूटी की वजह से प्लेऑफ मुकाबलों में उपलब्ध नहीं थे। उनकी फिटनेस भी करियर के दौरान बड़ी चिंता रही है। ऐसे में फ्रेंचाइजी उनके स्थान पर कोई और विदेशी गेंदबाज टीम में शामिल कर सकती है।
4. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal)
मयंक अग्रवाल को RCB ने देवदत्त पडिक्कल के चोटिल होने के कारण बतौर रिप्लेसमेंट टीम में शामिल किया था। उन्होंने सीजन के आखिरी चार मैच खेले, जिसमें कुल 95 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 148.43 रहा, लेकिन वे बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। चूंकि देवदत्त पडिक्कल अगले सीजन तक फिट हो जाएंगे और उन्होंने इस सीजन में अच्छी बल्लेबाजी की है, इसलिए मयंक को रिलीज किया जा सकता है। RCB की टॉप ऑर्डर में पहले से ही विराट कोहली, फिल साल्ट और पडिक्कल जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं।
3. नुवान तुषारा (Nuwan Thushara)
श्रीलंका के गेंदबाज नुवान तुषारा का एक्शन लसिथ मलिंगा जैसा है, लेकिन उनका प्रदर्शन वैसा नहीं रहा। उन्हें RCB ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। पूरे सीजन में उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला, जो लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ था। इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट लिया। टीम के पास जोश हेजलवुड, लुंगी एनगिडी और रोमारियो शेफर्ड जैसे अनुभवी विदेशी तेज गेंदबाज पहले से मौजूद हैं। ऐसे में तुषारा के टीम में बने रहने की संभावना बेहद कम है।
2. रसिख डार (Rasikh Dar)
जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज रसिख डार को भी RCB ने 6 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। उन्होंने सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला जिसमें उन्होंने तीन ओवर में 35 रन खर्च किए और एक विकेट लिया। इसके बाद गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्हें एक और मौका मिला, लेकिन वे विकेट लेने में नाकाम रहे। इस प्रदर्शन के बाद टीम ने उन पर आगे भरोसा नहीं जताया। उनकी जगह टीम किसी और भारतीय युवा तेज गेंदबाज को मौका दे सकती है।
1. लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone)
इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को RCB ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। उनसे उम्मीद थी कि वे टीम के लिए बड़े शॉट्स लगाएंगे और जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी में भी योगदान देंगे। लेकिन लिविंगस्टोन पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए।
उन्होंने 10 मैचों में सिर्फ 112 रन बनाए, जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल रहा। गेंदबाजी में भी उन्होंने 5 मैचों में केवल 2 विकेट लिए। लीग स्टेज के बीच में खराब फॉर्म के कारण उन्हें प्लेइंग XI से बाहर भी कर दिया गया। ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि RCB उन्हें रिलीज कर सकती है, ताकि मिनी ऑक्शन में दूसरे विदेशी खिलाड़ी पर दांव लगाया जा सके।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।