SRH vs DC: आईपीएल 2025 के 10वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप हो गया। पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मात्र 163 रनों पर सिमट गई। दिल्ली की तरफ से इस मुकाबले में मिशेल स्टार्क ने 5 विकेट झटके। 

SRH की खराब शुरुआत

SRH के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज तेजी से पवेलियन लौट गए। पहले ओवर में ही अभिषेक शर्मा (1) रन आउट हो गए, जबकि ईशान किशन (2), नितीश रेड्डी (0) और ट्रैविस हेड (22) भी जल्दी आउट हो गए। 37 रन के अंदर 4 विकेट गिरने से SRH बैकफुट पर चला गया।

अनिकेत वर्मा ने खेली आक्रामक पारी

Aniket Verma, DC vs SRH/Getty Images

एक समय SRH का स्कोर 4 विकेट पर 37 रन था, लेकिन अनिकेत वर्मा ने मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने 41 गेंदों में 74 रन ठोक दिए, जिसमें 5 चौके और 6 लंबे छक्के शामिल थे। Heinrich Klaasen (32 रन, 19 गेंद) ने भी उनका अच्छा साथ निभाया और दोनों ने मिलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

DC के गेंदबाजों का जलवा

DC vs SRH, IPL 2025/Getty Images

दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिशेल स्टार्क सबसे खतरनाक साबित हुए। उन्होंने 3.4 ओवर में 35 रन देकर 5 विकेट चटकाए और SRH की पूरी पारी समेट दी। कुलदीप यादव ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की और 4 ओवर में सिर्फ 22 रन देकर 3 विकेट लिए। मोहित शर्मा को 1 विकेट मिला।

SRH का इम्पैक्ट प्लेयर

SRH ने 13.6 ओवर में ट्रैविस हेड की जगह वियान मुल्डर को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल किया। अब देखना होगा कि क्या SRH के गेंदबाज इस स्कोर का बचाव कर पाते हैं या DC के धुरंधर इसे आसानी से चेज कर लेंगे। 

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version