आईपीएल 2025 के क्वालिफायर 2 में पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच अहम मुकाबला खेला जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 14 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 142 रन बना लिए हैं।
सूर्यकुमार यादव ने IPL 2025 में पूरे किए 700 रन
इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने जैसे ही अपना निजी स्कोर 27 रन तक पहुंचाया, वैसे ही उन्होंने आईपीएल 2025 में 700 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। यह उपलब्धि हासिल करते ही वह मुंबई इंडियंस के लिए एक आईपीएल सीजन में 700 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।
सूर्यकुमार ने इस सीजन क्वालिफायर 2 मुकाबले में 16 मैचों में 65.18 की औसत और 167.91 की स्ट्राइक रेट से कुल 717 रन बना लिए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं। उनकी बल्लेबाजी ने मुंबई को कई मैचों में जीत दिलाई और टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड भी तोड़ा
सूर्यकुमार यादव अब एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले नॉन-ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व दिग्गज एबी डी विलियर्स को पीछे छोड़ा, जिन्होंने आईपीएल 2016 में 687 रन बनाए थे।
डी विलियर्स ने उस सीजन आरसीबी के लिए कई यादगार पारियां खेली थीं और टीम को फाइनल तक पहुंचाया था, हालांकि फाइनल में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अब 2025 में वही कारनामा सूर्यकुमार यादव दोहरा रहे हैं और मुंबई इंडियंस अब फाइनल से मात्र एक कदम दूर है।
मुंबई इंडियंस की पारी का हाल
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद जॉनी बेयरस्टो ने 24 गेंदों में 38 रन की तेज पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
इसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर 72 रनों की साझेदारी की और रनगति को बरकरार रखा। सूर्यकुमार ने 26 गेंदों में 44 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे। खबर लिखे जाने तक, तिलक वर्मा अभी भी 28 गेंदों पर 44 रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हुए हैं और उनके साथ हार्दिक पांड्या मौजूद हैं।
पंजाब किंग्स की गेंदबाजी फीकी रही
पंजाब किंग्स की गेंदबाजी आज उम्मीद के मुताबिक असरदार नहीं रही। युजवेंद्र चहल को एक विकेट जरूर मिला, लेकिन उन्होंने 4 ओवर में 39 रन लुटाए। विजयकुमार वैष्णव ने भी एक विकेट लिया, लेकिन वो भी महंगे साबित हुए।
मार्कस स्टोइनिस ने एक ओवर में 14 रन देकर एक विकेट लिया। बाकी गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह, काइल जैमीसन और अजमतुल्लाह उमरजई को कोई सफलता नहीं मिली। मुंबई के बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और पॉवरप्ले में 65 रन जोड़े।
क्या IPL 2025 के फाइनल में पहुंचेगी मुंबई?
सूर्यकुमार यादव के फॉर्म और तिलक वर्मा के साथ हुई साझेदारी को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि मुंबई इंडियंस 200 से ज्यादा रनों का एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है। अगर गेंदबाज भी अच्छी लय में रहें तो मुंबई फाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है। फिलहाल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु क्वालिफायर 1 में पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत हासिल करके 03 जून को अहमदाबाद में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में अपनी जगह पहले से बना ली है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।