IPL Records: इस समय आईपीएल 2025 का सीजन अपने अंतिम चरण की तरफ बढ़ रहा है। इस बीच क्रिकेट के खेल में साझेदारियों का बड़ा महत्व होता है। क्यूंकि जब भी बल्लेबाजी करने वाली टीमें बड़ी साझेदारी करती हैं तो तब उनकी मैच में स्थिति काफी मजबूत हो जाती है। इसके अलावा अगर किसी टीम के सलामी बल्लेबाज अच्छी ओपनिंग साझेदारी करते हैं तो उनकी जीत की संभावना भी काफी बढ़ जाती है। इस दौरान आईपीएल के इतिहास में कुछ ऐसी टीमें भी रही हैं जिनके सलामी बल्लेबाज पूरे सीजन में 50+ रन की साझेदारी नहीं कर पाए हैं।

1. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु :-

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने पहले IPL सीजन (2008) में 50 से ज्यादा रन की ओपनिंग साझेदारी नहीं की थी। तब इस टीम की कप्तानी पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने की थी। इस सीजन में आरसीबी की टीम ने कई सलामी बल्लेबाजों के संयोजन को आजमाया था।

RCB

उस समय उसमें मौजूदा दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी शामिल थे। लेकिन तब इस टीम के लिए कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया था। साल 2008 के आईपीएल सीजन में आरसीबी की टीम की तरफ से सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी 37 रन की रही थी। इसके अलावा आईपीएल 2008 के सीजन में आरसीबी की टीम ने कुल 4 मैचों में जीता दर्ज की थी।

2. दिल्ली कैपिटल्स :-

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने साल 2010 के आईपीएल सीजन में भी ठीक आरसीबी की टीम की तरह ही प्रदर्शन किया था। क्यूंकि उस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 50 से ज्यादा रन की ओपनिंग साझेदारी से वंचित रह गई थी। उस आईपीएल सीजन में दिल्ली की टीम सितारों से सजी हुई थी।

Delhi Capitals

तब दिल्ली कैपिटल्स की टीम 14 अंकों के साथ 5वें स्थान पर रही थी। उस समय यह टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गई थी। वहीं उस समय दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर और डेविड वार्नर जैसे खिलाड़ी मिलकर भी अपनी टीम को अच्छी ओपनिंग साझेदारी नहीं दे पाए थे।

3. कोलकाता नाइट राइडर्स :-

साल 2025 के आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही थी। वहीं इस सीजन में केकेआर की टीम की कोई भी सलामी जोड़ी 50 रन की साझेदारी नहीं बना पाई है। इसके चलते हुए ही यह टीम इस सीजन में काफी पीछे रह गई है। यही कारण है इस टीम का इस बार असफल होने का भी।

KKR, IPL 2025

इस सीजन में केकेआर की टीम ने सुनील नरेन, क्विंटन डिकॉक और रहमानुल्लाह गुरबाज जैसे बल्लेबाजों को सलामी बल्लेबाज की जिम्मेदारी सौपीं थी, लेकिन यह टीम के पक्ष में नहीं जा पाया था। क्यूंकि इस आईपीएल सीजन 2025 में केकेआर की टीम ने 14 लीग मैचों में से केवल 5 ही मैच जीते थे।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version