IPL Records: इस समय आईपीएल 2025 का सीजन खेला जा रहा है। वहीं इस बार आईपीएल सीजन के कुछ मैचों में 200 रनों का आंकड़ा भी पार हुआ है। इसके अलावा दूसरी तरफ कुछ मैच ऐसे भी हुए हैं, जिनमें टीम 100 रन के स्कोर को भी पार नहीं कर पाई है। आईपीएल 2025 के इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स एक मैच में छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 95 रनों पर ही ऑल आउट हो गई थी। आइए आईपीएल के इतिहास में 100 रन के अंदर सर्वाधिक बार ऑल आउट होने वाली टीमों पर भी एक नजर डाल लेते हैं।
1. दिल्ली कैपिटल्स :-
आईपीएल के इतिहास में 100 रन के अंदर सर्वाधिक बार ऑल आउट होने वाली टीमों के मामले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम अभी सबसे ऊपर पहले पायदान पर आती है। वह अभी तक आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक 10 बार 100 से कम रन पर ऑलआउट हुई है।

क्यूंकि साल 2008 में वह RR के खिलाफ 87, साल 2013 में SRH के खिलाफ 80, CSK के खिलाफ 83, साल 2014 में CSK के खिलाफ 84, साल 2015 में RCB के खिलाफ 95, साल 2016 में KKR के खिलाफ 98, साल 2017 में MI खिलाफ 66, PBKS के खिलाफ 67 और IPL 2019 में CSK के खिलाफ 99 रन पर ऑलआउट हो चुकी है। इसके चलते हुए इन सभी मैचों में उनको हार मिली थी।
2. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु :-
इस सूचि में आरसीबी की टीम अभी दूसरे पायदान पर आती है। क्यूंकि वह आईपीएल में 7 बार 100 से कम रन पर ऑल आउट हुई है। इसके अलावा यह टीम साल 2017 में केकेआर की टीम के खिलाफ 49 रन पर ऑलआउट हुई थी, जो आईपीएल इतिहास में अभी भी सबसे कम स्कोर है।

वहीं साल 2022 में SRH के खिलाफ 68, साल 2019 में CSK के खिलाफ 70, साल 2014 में RR के खिलाफ 70, साल 2008 में KKR के खिलाफ 82, साल 2009 में CSK के खिलाफ 87, और साल 2021 में KKR के खिलाफ 92 रन पर भी ऑल आउट हो चुकी है।
3. राजस्थान रॉयल्स :-
इस मामले में राजस्थान रॉयल्स टीम अभी तीसरे पायदान पर आती है। इस टीम ने अभी तक आईपीएल का एक ही खिताब जीता है। वह आईपीएल में 6 बार 100 से कम स्कोर पर ऑलआउट हो चुकी है।

आईपीएल में RR की टीम IPL 2009 में RCB के खिलाफ 58, साल 2023 में RCB के खिलाफ 59, साल 2011 में KKR के खिलाफ 81, साल 2021 में KKR के खिलाफ 85, साल 2010 में RCB के खिलाफ 92, और साल 2011 में कोच्चि के खिलाफ 97 रन पर ऑलआउट हो चुकी है। इन सभी मैचों में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
4. मुंबई इंडियंस :-
इस सूचि में मुंबई इंडियंस की टीम अभी चौथे पायदान पर है। क्यूंकि यह टीम भी आईपीएल में 5 बार 100 से कम स्कोर पर ऑल आउट हो चुकी है। इसके अलावा इस टीम ने आईपीएल का 5 बार खिताब जीता है।

आईपीएल में खेलते हुए मुंबई की टीम साल 2018 में SRH के खिलाफ 87, साल 2011 में PBKS के खिलाफ 87, साल 2012 में DC के खिलाफ 92, साल 2013 में RR के खिलाफ 92, साल 2016 में SRH के खिलाफ 92 रन पर ऑलआउट हो चुकी है। वहीं इन सभी मैचों में मुंबई की टीम को हार मिली थी।
5. KKR और PBKS :-
इस सूचि में KKR और PBKS की टीम संयुक्त रूप से पांचवें पायदान पर आती है। केकेआर की टीम आईपीएल में 3 बार 100 रन के भीतर ऑल आउट हुई है। जबकि अभी हाल ही में PBKS के खिलाफ भी यह टीम केवल 95 रन पर ऑल आउट हुई थी।

वहीं इससे पहले भी आईपीएल में यह टीम साल 2008 में MI के खिलाफ 67 और IPL 2009 में MI के खिलाफ 95 रन पर ऑलआउट हुई थी। जबकि दूसरी तरफ PBKS की टीम आईपीएल में साल 2017 में पुणे सुपर जायंट्स के खिलाफ 73, IPL 2018 में RCB के खिलाफ 88 और IPL 2015 में RCB के ही विरुद्ध 88 रन पर ऑल आउट हुई थी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

